कमिश्नर ने लगाई मोहर, घर-घर से उठेगा कूड़ा

कूड़ा निस्तारण के लिए जारी किए साढे़ सात करोड़ रूपये

Meerut। शहर में कूड़ा निस्तारण प्लांट के शुरू होने की उम्मीद जागी है। कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार ने कूड़ा निस्तारण प्लांट शुरू करने व घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना पर मोहर जो लगा दी है। यहीं नहीं घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए साढे़ सात करोड़ रूपये भी जारी कर दिए गए हैं। उम्मीद है कि नगर निगम जल्द ही इस व्यवस्था को शुरू कर देगा।

ऐसे होगा निस्तारण

मंगतपुरम व गांवडी में कूड़े के निस्तारण के लिए कमिश्नर ने शनिवार को हुई अवस्थापना निधि व 14वें वित्त आयोग की बैठक में इसकी चर्चा की। उन्होंने साफ कर दिया कि कूड़े का निस्तारण बॉयोमाइनिंग टेक्नोलॉजी से होगा।

कोई योजना नहीं

शहर से रोजना 900 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। इस कूड़े के निस्तारण के लिए निगम के पास कोई योजना नहीं है। कई सालों से इसके निस्तारण के लिए प्लांट लगाने की योजना बन रही है लेकिन अभी तक यह काम शुरू नहीं हुआ है। जबकि कई कंपनियों के द्वारा इसके लिए प्रेजेंटेशन भी दिया जा चुका है।

कमिश्नर ने कूड़ा निस्तारण प्लांट व घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना पर मोहर लगा दी है। कूड़ा निस्तारण प्लांट की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी गई है। जल्द दोनों योजनाओं को शुरू कर दिया जाएगा।

डॉ। कुंवर सेन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम