यश बिड़ला समूह के आधिकारिक प्रवक्ता ने ईमेल पर भेजे एक बयान में कहा है कि यश बिड़ला के नाम से प्रसिद्ध यशोवर्धन बिड़ला का उनके नाम पर या नियंत्रण में कोई व्यक्तिगत बैंक खाता नहीं है. यह लिखित रूप से स्विस बैंक को स्पष्ट रूप से बताया जा चुका है और यह सूचना भारतीय कर अधिकारियों को भी दी गई है. बिड़ला उन सात भारतीय नागरिकों में शामिल हैं जिनका नाम ऐसी गैजेट अधिसूचनाओं में सार्वजनिक किया गया है. यश बिड़ला समूह के चेयरमैन हैं. उनके नियंत्रण वाला यह समूह इस्पात उत्पाद, इलेक्ट्रिकल अप्लायंस, स्वास्थ्य, जीवनशैली के उत्पाद एवं शिक्षा क्षेत्र में काम करता है.

स्विटजरलैंड ने स्विस बैंकों में खाता रखने वाले सात ऐसे भारतीयों का नाम उजागर किए थे जिनके खिलाफ भारत में कर चोरी की जांच चल रही है. मंगलवार को स्विटजरलैंड के संघीय राजपत्र में जिन भारतीयों के नाम सामने आए, उनमें उद्योगपति यश बिड़ला, स्व. पोंटी चड्ढा के दामाद गुरजीत सिंह कोचर और दिल्ली की व्यवसायी रितिका शर्मा शामिल थे.

इसके अलावा मुंबई से सिटी लिमोसिन कंपनी के जरिये पोंजी कारोबार करने वाले सैयद मुहम्मद मसूद और उनकी पत्नी कौसर मुहम्मद मसूद काम नाम भी उजागर हुआ है. इन दोनों पर सिटी लिमोसिन घोटाले में भी शामिल रहने का आरोप है. बिड़ला और रितिका शर्मा के बारे में स्विटजरलैंड पहले भी भारत के साथ कुछ जानकारी साझा कर चुका है. राजपत्र में इन दोनों का भारत में पता भी बताया गया है. उल्लेखनीय है कि यश बिड़ला समूह की देश-विदेश में 30 कंपनियां हैं. उसके पांच हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं. समूह का टर्नओवर साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है. इससे पहले एचएसबीसी खाताधारकों की लीक हुई सूची में भी यश बिड़ला का नाम आया था. उस समय उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था.  

क्यों किए नाम उजागर

भारतीय अधिकारियों ने इन लोगों के बारे में स्विस प्रशासन से जानकारी मांगी थी. इसी के तहत स्विटजरलैंड के संघीय राजपत्र में इनके नाम जाहिर किए गए. प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर सैयद मसूद और कौसर मसूद के खातों को भी कुछ साल पहले सीज किया गया था. स्विटजरलैंड सरकार के खुलासों से प्रसन्न वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि इससे आगे की कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है. वित्त मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘मैं कई बार यह बात कह चुका हूं कि गोपनीयता के जिस पर्दे की आड़ में भारतीयों ने अपना काला धन अन्य देशों में छिपा रखा है, वह अब उठने वाला है. इन खुलासों से आगे की कार्रवाई के लिए हमें पर्याप्त जानकारी मिल सकेगी.’  

कौन कौन है इस सूची में

यश बिरला: यश बिड़ला समूह के अध्यक्ष

गुरजीत सिंह कोचर: शराब कारोबारी स्व. पोंटी चड्ढा के दामाद

रितिका शर्मा: दिल्ली की कंपनी ब्लेसिंग्स अपारेल की प्रमुख

सैयद मुहम्मद मसूद: मुंबई से सिटी लिमोसिन के जरिये पोंजी कारोबार

कौसर मुहम्मद मसूद: सैयद मुहम्मद की पत्नी

इसके अलावा सोमवार रात को स्नेहलता साहनी और संगीता साहनी के नाम सामने आए थे. दोनों की जन्मतिथि के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी गई है.

 

इन सभी ने स्विस राजपत्र में नाम आने के बाद से चुप्पी साध ली है. केवल यश बिड़ला समूह ने दावा किया है कि यश बिड़ला या उनके समूह का स्विस बैंक में कोई खाता नहीं है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk