RANCHI: मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में अब न कोई समारोह आयोजित होगा और न ही यहां किसी प्रकार का मेला लगेगा। यह स्टेडियम अब सिर्फ खेल और खिलाडि़यों के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा। इस संबंध में झारखंड खेल प्राधिकरण द्वारा आदेश जारी किया गया है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम का इस्तेमाल किसी भी नन स्पो‌र्ट्स एक्टिविटी के लिए नहीं होगा।

स्पो‌र्ट्स ग्राउंड हो रहा बर्बाद

प्राधिकरण ने आदेश जारी कर कहा है कि यहां खेल के अलावा अन्य प्रोग्राम होने से मैदान खेलने लायक नहीं बचा। अलग-अलग तरह की एक्टिविटी होने के कारण मैदान की मिट्टी खेलने लायक नहीं बची है। मैदान में कंक्रीट भी जमा हो जा रहा है। साथ ही प्रोग्राम होने के बाद मैदान गंदा हो जा रहा है। ऐसे में प्लेयर्स के लिए यह मैदान सुरक्षित नहीं रहेगा।

होते हैं नेशनल गेम्स

खेल प्राधिकरण के अनुसार, इस फुटबॉल स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा कई खेलों के लिए प्रशिक्षण केंद्र भी बनाया गया है। इसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, तीरंदाजी, वालीबॉल का प्रशिक्षण केंद्र भी चल रहा है। इसके अलावा ख्0क्क् में नेशनल गेम हुआ था। ऐसे में अगर मैदान को मैदान नहीं रहने दिया जाएगा, तो प्लेयर्स ट्रेनिंग के लिए कहां जाएंगे। इसलिए इस मैदान में सिर्फ खेल ही होगा।

डे बोर्डिग प्लेयर लेते हैं ट्रेनिंग

इस मैदान में झारखंड खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय द्वारा संचालित डे बोर्डिग ट्रेनिंग सेंटर भी है। यहां प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ी इसी मैदान में हर दिन ट्रेनिंग लेते हैं। अब जब राज्य के खेल से जुडे़ हुए लोगों का भविष्य यहां से बनना है। ऐसे में मैदान के साथ कोई जोखिम नहीं उठाया जाएगा। ऐसे में खेल प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि खेल के अलावा किसी भी प्रोग्राम के लिए स्टेडियम की बुकिंग नहीं ली जाएगा।