JAMSHEDPUR : श्रीलेदर्स के संस्थापक सुरेश चंद्र डे की 104वीं जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनायी जाएगी। कार्यक्रम सुबह आठ बजे बिष्टुपुर स्थित कमानी सेंटर में दीप प्रज्जवलन से शुरू होगा। इसके बाद श्रीलेदर्स के संस्थापक व स्व। सुरेशचंद्र डे के पुत्र शेखर डे समेत अन्य जानी-मानी हस्तियां उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालेंगे। जयंती समारोह की कड़ी में बिष्टुपुर मेन रोड पर कमानी सेंटर के सामने दिन भर राहगीरों के बीच मसालेदार चना और शर्बत का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन श्रीलेदर्स के ग्रुप जीएम तुषार सरकार करेंगे। स्व। सुरेशचंद्र डे का जन्म 21 अप्रैल 1911 को ढाका के सोनारगांव में पिता गोपीमोहन व मां कादम्बिनी के परिवार में हुआ था। क्रांतिकारी के रूप में उनकी पहचान बाद में बनी, लेकिन जन्म से ही वे विलक्षण प्रतिभा के थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा चट्टगांव के म्यूनिसिपल स्कूल में हुई। नौवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान वे ब्रिटिश राज के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े। प्रसिद्ध क्रांतिकारी मास्टर दा उर्फ सूर्य सेन के सान्निध्य में स्व। डे ने चट्टगांव व जलालाबाद में अंग्रेजों से लोहा लिया। 21 मई 1990 को सुरेशचंद्र डे ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

--------------

gend>Õæ»ÕðǸUæ ×𢠿ôÚè

JAMSHEDPUR: बागबेड़ा कॉलोनी के रोड नंबर तीन स्थित एक घर में बीती रात चोरों ने 8 हजार से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। पीडि़त विद्या सागर साह ने इसकी शिकायत बागबेड़ा थाना को दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार की तड़के ख् बजे चोरों ने गैरेज की छत से रसोई घर में घुसे और किचन से इंडक्शन स्टोव, बर्तन सहित तमाम सामान चोर ले गए। गैरेज में खड़ी कार से म्यूजिक सिस्टम को भी चुरा लिया।