आलिया अगर कैलकुलेट करने बैठेंगी तो उनकी नौ फिल्‍मों की कमाई होगी 580 करोड़
1. Student of the Year :
साल 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से आलिया ने डेब्यू किया था। कॉलेज लाइफ पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। साथ ही आलिया के ग्लैमरस लुक का जादू भी खूब चला। फिल्म ने 70 करोड़ की कमाई की।

आलिया अगर कैलकुलेट करने बैठेंगी तो उनकी नौ फिल्‍मों की कमाई होगी 580 करोड़
2. Highway :

साल 2014 में आई फिल्म हाईवे ने आलिया को पूरी तरह बदल दिया। चुलबुली आलिया ने इस फिल्म में अपनी गंभीर और संजीदा अभिनय से फिल्मी पंडितों को हैरान कर दिया। हर कोई आलिया की एक्टिंग का दीवाना बन गया। इस फिल्म ने ज्यादा कमाई तो नहीं कि लेकिन फिल्म समीक्षकों की नजर में आलिया की एक अलग पहचान बन गई। फिल्म की कुल कमाई 30 करोड़ के आसपास रही।

आलिया अगर कैलकुलेट करने बैठेंगी तो उनकी नौ फिल्‍मों की कमाई होगी 580 करोड़
3. 2 States :

एक्टर अर्जुन कपूर के साथ फिल्म '2 स्टेट्स' में नजर आईं आलिया भट्ट की जबर्दस्त एक्टिंग दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच लाई। आलिया की यह पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की। फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 102 करोड़ रहा।

आलिया अगर कैलकुलेट करने बैठेंगी तो उनकी नौ फिल्‍मों की कमाई होगी 580 करोड़
4. Humpty Sharma Ki Dulhania :
अभी तक लोग आलिया की एक्टिंग की तारीफ करते थे। लेकिन फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' में आलिया ने एक गाना भी गाया जो सुपरहिट हुआ। इस फिल्म ने कुल 76 करोड़ की कमाई की।

आलिया अगर कैलकुलेट करने बैठेंगी तो उनकी नौ फिल्‍मों की कमाई होगी 580 करोड़
5. Shaandaar :
साल 2015 में फिल्म 'शानदार' में आलिया अरोड़ा का किरदार निभाया। यह फिल्म भी काफी पसंद की गई। इसकी कुल कमाई 43 करोड़ रुपये रही।

आलिया अगर कैलकुलेट करने बैठेंगी तो उनकी नौ फिल्‍मों की कमाई होगी 580 करोड़
6. Kapoor & Sons :

सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान स्टारर फिल्म 'कपूर एंड संस' में आलिया ने भी काम किया। फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग दोनों ही दर्शकों को पसंद आई। इस फिल्म ने कुल 73 करोड़ रुपये की कमाई की।

आलिया अगर कैलकुलेट करने बैठेंगी तो उनकी नौ फिल्‍मों की कमाई होगी 580 करोड़
7. Udta Punjab :

पंजाब में ड्रग्स का जाल किस तरह फैला है, इसको पर्दे पर दिखाया शाहिद कपूर और आलिया भट्ट ने। इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग ने खूब चर्चा बटोरी। फिल्म देखकर हर कोई आलिया का फैन बन गया। हालांकि यह फिल्म कुछ दृश्यों को लेकर विवादित रही लेकिन इसने 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली।

आलिया अगर कैलकुलेट करने बैठेंगी तो उनकी नौ फिल्‍मों की कमाई होगी 580 करोड़
8. Dear Zindagi :

शाहरुख खान के साथ डियर जिंदगी में आलिया ने काफी अच्छा काम किया। फिल्म समीक्षकों ने डियर जिंदगी की काफी तारीफ की। इस फिल्म ने 68 करोड़ रुपये की कमाई की।

आलिया अगर कैलकुलेट करने बैठेंगी तो उनकी नौ फिल्‍मों की कमाई होगी 580 करोड़
9. Badrinath Ki Dulhania :

होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने दर्शकों पर खूब जादू चलाया। फिल्म ने अब तक 55 करोड़ की कमाई कर ली है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk