- सीबीएसई का निर्देश, स्कूल में कराई जाएंगी कई एक्टिविटी

GORAKHPUR : सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई को निर्देश दिया है कि इस दिन विभिन्न कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज कर इसे सेलिब्रेट किया जाए। सीबीएसई के निर्देश पर सिटी में कई सेंटर बनाए गए हैं। जिन्हें अपने स्कूल में प्लेज, रन फॉर यूनिटी, मेकिंग पोस्टर्स, जिंगल्स एंड पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, इंडीजीनस टीम, गेम्स एंड स्पो‌र्ट्स, टीम डिबेट एक्टिविटी करानी होगी। सीबीएसई ने कई स्कूल्स को सेंटर बनाया है, जहां ये एक्टिविटी कराई जाएगी। मंत्रालय ने यह भी आदेश दिया है कि सभी सेंटर अपने आसपास एरिया के कई स्कूल को भी इसमें शामिल करेंगे। हर सेंटर को दूसरे स्कूल के ब्00 से अधिक बच्चों को एक्टिविटी में शामिल करने का निर्देश दिया गया है। ये स्कूल किसी भी बोर्ड के हो सकते हैं। गोरखपुर में सीबीएसई ने इस एक्टिविटी के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल को सिटी कॉर्डिनेटर बनाया है।

मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देश पर सीबीएसई सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। इसके लिए सभी स्कूल को एक्टिविटी कराने का निर्देश दिया गया है। एकता दिवस पर कई एक्टिविटी कराई जाएंगी।

दीपिका अरोड़ा, प्रिंसिपल, आर्मी पब्लिक स्कूल