कुनाल खेमू
कुनाल खेमू 90 के दशक के काफी ख्याति प्राप्त चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं. उन्होंने इस समय की कई बड़ी फिल्मों में काम किया. इनमें 'हम हैं राही प्यार के', 'राजा हिंदुस्तानी', 'भाई' और 'जख्म' जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों को तो दर्शकों ने पसंद किया ही, साथ ही इन फिल्मों के चाइल्ड आर्टिस्ट की अदाकारी को भी दर्शकों ने काफी सराहा. ये चाइल्ड आर्टिस्ट थे कुनाल खेमू. कुनाल को आज की ही तरह बचपन में भी दर्शकों की काफी सराहना मिली.

उर्मिला मांतोडकर
उर्मिला मांतोडकर उस समय महज नौ साल की थीं, जब उन्होंने शेखर कपूर की फिल्म 'मासूम' में नसीरुद्दीन शाह की बेटी पिंकी का किरदार निभाया. यह बात है 1883 की. उर्मिला के बचपन के उस किरदार को भी बॉलीवुड फैन्स की काफी सराहना मिली.

कमल हासन
साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री के स्टार कमल हासन से तो हर कोई परिचित होगा. साउथ और हिंदी फिल्म सिनेमा, दोनों ही जगहों पर कमल हासन और उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने जमकर पसंद किया. कमल ने भी बड़े होकर ही एक्टिंग की कमान नहीं संभाली. बल्कि उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा तमिल फिल्म 'कलाथुर कन्नम्मा' से. उस समय इनकी उम्र महज छह साल थी.
 
आमिर खान
अपने 'थ्री इडियट' स्टार और बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान आज के परफेक्शनिस्ट नहीं हैं. इनका नाता भी बॉलीवुड से बहुत पुराना है. फिल्म 'यादों की बारात' तो आपको अच्छे से याद ही होगी. इस फिल्म में तीन भाइयों में से एक नन्हे आमिर भी हैं. तो अब मालूम पड़ा आमिर खान के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट होने का राज. आखिर इंडस्ट्री से इतना पुराना नाता जो रहा है उनका.  

श्रीदेवी
अपने समय में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चुलबुली और चंचल हसीना श्रीदेवी की तो जितनी तारीफ की जाए, सो कम है. श्रीदेवी ने भी बहुत उम्र में ही एक्टिंग के दामन को कसकर थाम लिया था. इन्होंने भी तमिल मूवी से रंगमंच में कदम रखा. चार साल की उम्र में आमतौर पर बच्चे अपनी मां का आंचल पकड़कर खेलना और पढ़ना सीखते हैं, श्री देवी ने इसी चार साल की उम्र में तमिल फिल्म 'Kandan Karunai' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया. इस पहली ही फिल्म में दर्शकों ने इनकी प्रतिभा को काफी सराहा.

शशि कपूर
शशि कपूर, राज कपूर के छोटे भाई. बॉलीवुड में शशि कपूर की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन बहुत कम ही लोग ये जानते होंगे कि शशि कपूर भी सिर्फ बतौर एक्टर फिल्मों में नजर नहीं आए, बल्कि नन्हे शशि कपूर को भी ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों में दर्शकों ने देखा है. फिल्म 'आवारा' में राजकपूर के नन्हे अवतार को इन्होंने ही निभाया था.

ये हैं वो नन्‍हे कलाकार,जो बन गए बॉलीवुड स्‍टार्स

आफताब शिवदासानी
फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में अनिल कपूर के साथ कई अनाथ बच्चे पूरी फिल्म में उधम मचाते नजर आते हैं. इन्हीं बच्चों में से एक हैं नन्हे आफताब. आफताब ने फिल्म 'चालबाज़' में श्रीदेवी के छोटे भाई का भी किरदार निभाया था.   

बॉबी देओल
बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के स्टार सन बॉबी देओल. अधिकतर लोग यही जानते होंगे कि बॉबी देओल ने फिल्म 'बरसात' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है, लेकिन ऐसा नहीं है. बॉबी देओल इससे पहले भी नन्हे अवतार में नजर आ चुके हैं. बल्कि बॉबी ने फिल्म 'धर्म-वीर' में अपने पिता धर्मेंद्र के ही बचपन की भूमिका निभाई है.   

रितिक रोशन
बड़े होकर अपनी पहली फिल्म 'कहो न प्यार है' से ही दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले रितिक रोशन भले ही एक सक्सेसफुल स्टार बनकर सबके सामने उभरे हों, लेकिन उन्होंने अपनी अदाकारी का ये सफर तो बचपन से ही शुरू कर दिया था. नन्हे रितिक को आप आज भी फिल्म 'भगवान दादा' में देख सकते हैं. फिल्म में रितिक ने रजनीकांत के गोद लिए हुए बेटे का किरदार निभाया, जो बड़ा होकर गोविंदा के रूप में सामने आता है.      

इमरान खान
आज के समय के बेहतरीन कलाकार इमरान खान. इमरान ने बचपन से ही रंगमंच को अपना साथी बना लिया था. इनके बचपन के स्वरूप को एक्टिंग करते हुए आप फिल्म 'कयामत से कयामत तक' और 'जो जीता वही सिकंदर' में देख सकते हैं. दोनों ही फिल्मों में इन्होंने आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया है.     

नीतू सिंह
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नीतू सिंह एक नहीं, बल्कि कई फिल्मों में नजर आईं हैं, लेकिन फिल्म 'दो कलियां' लगभग पूरी तरह से इन्हीं पर आधारित थी. इस फिल्म में नीतू सिंह ने डबल रोल प्ले किया था. फिल्म में नीतू के काम को काफी सराहना मिली थी.    

पद्मिनी कोल्हापुरी
पद्मिनी ने जितना धमाल बड़े पर्दे पर बड़े होने के बाद मचाया है. उतना ही धमाल अपने बचपन में भी मचाया है. इन्होंने फिल्म 'सत्यम, शिवम, सुंदरम' में सेंसेशनल जीनत अमान के बचपन की भूमिका अदा की थी. फिल्म में भले ही इनका रोल काफी छोटा रहा हो, लेकिन 'यशोमती मैय्या से बोले नंदलाला...' गाने में इनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया.    

तब्बू
नन्ही तब्बू को आप आज भी फिल्म 'हम नौजवान' में देख सकते हैं. फिल्म में इन्होंने देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया है.    

संजय दत्त
आज के संजय दत्त, बीते जमाने में नन्हे संजू बाबा बनकर पहले ही रुपहले पर्दे पर अपना स्वागत करा चुके हैं. इन्होंने अपने पिता सुनील दत्त की फिल्म 'रेशमा और शेरा' में कव्वाली सिंगर की भूमिका अदा की थी. इस नन्हे कव्वाली सिंगर ने उसी समय से ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी.  

जुगल हंसराज
फिल्म 'मासूम' में मासूम से राहुल का किरदार तो लगभग कई लोगों को याद होगा. वह हैं अपने जुगल हंसराज. वैसे आज के और नन्हे जुगल हंसराज में ज्यादा कोई अंतर जान नहीं पड़ता. वो तब भी मासूम थे और आज भी उनके चेहरे से मासूमियत झलकती है. वो अलग बात है कि एक लंबे अर्से से जुगल बॉलीवुड से दूर बनाए हुए हैं.   

सना सईद
सना, फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली ये सना, आपको याद तो होंगी. ये भी याद दिला दें कि सना को इससे पहले आपने फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में शाहरुख खान की बेटी के किरदार में देखा है, तो कैसा लग अब आपको बड़ी हुईं सना का परफॉर्मेंस 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में.

डेज़ी ईरानी
डेज़ी ईरानी ने 50 से 60 के दशक में कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाई. इनमें से कुछ खास हैं, जो हैं 'बंदिश', 'जागते रहो', 'एक ही रास्ता', 'मुसाफिर', 'नया दौर' और 'धूल का फूल'.   

सारिका
सारिका के बड़े किरदार को तो आपने कई फिल्मों में देखा, लेकिन क्या उनके नन्हे किरदार पर आपने गौर किया, जो हूबहू बड़ी सारिका जैसी ही दिखीं. बतौर बाल कलाकार इन्होंने भी कई फिल्मों में काम किया.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk