लगान : किसान आमिर: 
आमिर खान की फिल्म लगान भी काफी पसंद की गयी थी. इस फिल्म में उनका किरदार बिल्कुल ही अलग था. लगान में आमिर गांव के किसी किसान की तरह दिख रहे हैं. जहां उन्हें धोती और सिर पर पगड़ी बांधे रखनी पड़ती है. जमीन से जुड़े हुए आमिर ने इस फिल्म में अपने प्यारे से लुक से सबका दिल जीत लिया था. आमिर खान को इस रोल को प्ले करने के लिये ग्रामीणों को मदद लेनी पड़ी थी. 

तारे जमीन पर : टीचर आमिर: 
आमिर खान अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘तारे जमीन पर’ एक बच्चे को केन्द्र में रखकर बनाया. जिसमें वह एक आर्ट टीचर के रोल में नजर आये. इसमें उनका नाम रामशंकर निकुंभ है. इस फिल्म में वे आम टीचर से बिलकुल अलग दिखे. उनके पढ़ाने के नियम बिल्कुल अलग थे. वे बच्चों से उनकी इच्छा और सपने और उनके विचार पूछते हैं और उसके अनुसार पढ़ाते हैं.
 
पीके : एलियन आमिर: 
हाल ही में आयी राजकुमार हिरानी की फिल्म में आमिर खान ने एक एलियन का रोल प्ले किया. आमिर इस फिल्म में बेहद अलग अंदाज में दिखे हैं. उनका यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया. इस रोल में उनके चेहरे पर मासूमियत का भाव साफ झलका. इसके अलावा इस फिल्म में आमिर ने राजस्थानी घाघरा पहने हैं. यही नहीं होठों पर लिप्सटिक भी लगाई है. कई जगह तो वे स्कर्ट में नजर आयें हैं.

तलाश : खोजी इंस्पेक्टर आमिर: 
फिल्म तलाश में आमिर पुलिस ऑफिसर की वर्दी में खूब जचे. हालांकि इससे पहले भी उन्होंने ऐसा रोल किया है, लेकिन इस बार उनकी मूंछे भी हैं. क्लीन शेव में रहने वाले आमिर फिल्म में मूछों में नजर आए. इसके लिये आमिर को कई महीनों पहले से अपनी मूंछे बढ़ानी पड़ी थी, लेकिन आमिर के इस मूछों वाले रोल ने कुछ समय के लिये मूंछो का फैशन बना दिया था.

मंगल पांडेय : क्रांतिकारी आमिर: 
देशभक्ित से लबरेज फिल्म मंगल पाण्डेय में भी आमिर का अंदाज बिल्कुल अलग रहा. इस फिल्म में आमिर ने देशभक्ति का परिचय दिया है. मंगल पांडे में धोती-कुर्ता पहना है. इसके अलावा इसमें लंबे बाल और मूंछ में आमिर बिल्कुल अलग दिख रहे हैं. आमिर ने अपने इस रोल के लिये अपने बाल भी लंबे किये हैं. आमिर का यह क्रांतिकारी किरदार लोगों के जेहन में लंबे समय तक बसा रहा.


लगान : किसान आमिर: 
आमिर खान की फिल्म लगान भी काफी पसंद की गयी थी. इस फिल्म में उनका किरदार बिल्कुल ही अलग था. लगान में आमिर गांव के किसी किसान की तरह दिख रहे हैं. जहां उन्हें धोती और सिर पर पगड़ी बांधे रखनी पड़ती है. जमीन से जुड़े हुए आमिर ने इस फिल्म में अपने प्यारे से लुक से सबका दिल जीत लिया था. आमिर खान को इस रोल को प्ले करने के लिये ग्रामीणों को मदद लेनी पड़ी थी. 


तारे जमीन पर : टीचर आमिर: 
आमिर खान अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘तारे जमीन पर’ एक बच्चे को केन्द्र में रखकर बनाया. जिसमें वह एक आर्ट टीचर के रोल में नजर आये. इसमें उनका नाम रामशंकर निकुंभ है. इस फिल्म में वे आम टीचर से बिलकुल अलग दिखे. उनके पढ़ाने के नियम बिल्कुल अलग थे. वे बच्चों से उनकी इच्छा और सपने और उनके विचार पूछते हैं और उसके अनुसार पढ़ाते हैं.

 यहां भी क्िलक करें: Birthday special: तस्वीरों में देखें आमिर खान के 6 अवतार...

पीके : एलियन आमिर: 
हाल ही में आयी राजकुमार हिरानी की फिल्म में आमिर खान ने एक एलियन का रोल प्ले किया. आमिर इस फिल्म में बेहद अलग अंदाज में दिखे हैं. उनका यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया. इस रोल में उनके चेहरे पर मासूमियत का भाव साफ झलका. इसके अलावा इस फिल्म में आमिर ने राजस्थानी घाघरा पहने हैं. यही नहीं होठों पर लिप्सटिक भी लगाई है. कई जगह तो वे स्कर्ट में नजर आयें हैं.


तलाश : खोजी इंस्पेक्टर आमिर:
 
फिल्म तलाश में आमिर पुलिस ऑफिसर की वर्दी में खूब जचे. हालांकि इससे पहले भी उन्होंने ऐसा रोल किया है, लेकिन इस बार उनकी मूंछे भी हैं. क्लीन शेव में रहने वाले आमिर फिल्म में मूछों में नजर आए. इसके लिये आमिर को कई महीनों पहले से अपनी मूंछे बढ़ानी पड़ी थी, लेकिन आमिर के इस मूछों वाले रोल ने कुछ समय के लिये मूंछो का फैशन बना दिया था.

यहां भी क्िलक करें: Birthday special: आमिर के 9 परफेक्ट काम जो उन्होंने समाज और देश के लिए किए


मंगल पांडेय : क्रांतिकारी आमिर:
 
देशभक्ित से लबरेज फिल्म मंगल पाण्डेय में भी आमिर का अंदाज बिल्कुल अलग रहा. इस फिल्म में आमिर ने देशभक्ति का परिचय दिया है. मंगल पांडे में धोती-कुर्ता पहना है. इसके अलावा इसमें लंबे बाल और मूंछ में आमिर बिल्कुल अलग दिख रहे हैं. आमिर ने अपने इस रोल के लिये अपने बाल भी लंबे किये हैं. आमिर का यह क्रांतिकारी किरदार लोगों के जेहन में लंबे समय तक बसा रहा.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk