दिसंबर अंक में उस्ताद बिस्मिल्ला खां की जिंदगी का सफर होगा प्रकाशित

LUCKNOW:

संगीत नाटक अकादमी की ओर से प्रकाशित होने वाली प्रसिद्ध पत्रिका 'छायानट' का अगला अंक दिसंबर माह में प्रकाशित होगा। इस बार पत्रिका छायानट शहनाई वादक व देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित उस्ताद बिस्मिल्ला खां पर आधारित होगी। उस्ताद बिस्मिल्ला खां तीसरे भारतीय संगीतकार थे जिन्हें भारत रत्‍‌न सम्मान से सम्मानित किया गया था। इसमें उनके जन्म से लेकर अंतिम समय तक के पूरे सफर को दिखाया जायेगा। इसके अलावा इस पत्रिका में संगीत के जानकारों के लेख भी प्रकाशित होंगे। एसएनए की ओर से प्रकाशित होने वाली 'छायानट' पत्रिका हर बार एक अलग विषय पर निकलती है। इससे पहले कथक पर इसका संस्करण प्रकाशित हुआ था। दिसंबर में प्रकाशित होने वाली इस पत्रिका में शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खां के द्वारा बजाई गई धुनें जैसे कजरी, राग भैरवी, राग श्याम कल्यान, राग गुजरी आदि के बारे में जानकारी होंगी।

अब तक प्रकाशित हुए 141 अंक कला प्रेमियों की पंसदीदा और एसएनए की त्रैमासिक पत्रिका 'छायानट' के अब तक 141 अंक प्रकाशित हो चुके हैं। हर बार कला, संगीत के किसी एक विषय पर इस पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है। हाल में ही बजट न होने के कारण पत्रिका का प्रकाशन नहीं हो पाया था जिसके कारण इसके दो अंकों का प्रकाशन एक साथ किया गया था।