डिजिटल वॉलेट में रहता है बिटक्वाइन

बिटक्वाइन एक प्रकार की वर्चुअल करेंसी है। एक सॉफ्टवेयर डेवलपर ने इसे प्रचलन में लाया था। कंप्यूटर नेटवर्क के जरिये इस मुद्रा से बिना किसी मध्यस्थता के ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। इस डिजिटल करेंसी को डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है। डॉलर, यूरो व अन्य मुद्राओं की तरह इसकी भी खरीद-फरोख्त होती है।

अब बिटक्‍वाइन बनी ठगी का बड़ा जरिया,जानें कैसे बचें इस फ्रॉड के इस जाल से

बिटक्वाइन ने इन बंधुओं को अरबपति बना दिया

बिटक्वाइन में मांगी जाती है फिरौती भी

साइबर क्राइम विशेषज्ञ एएसपी त्रिवेणी सिंह बताते हैं कि साइबर अपराधी बिटक्वाइन में फिरौती की रकम भी मांगते हैं। साइबर अपराधी आपके महत्वपूर्ण कंप्यूटर डाटा को हैक करने के बाद उसे वापस करने के बदले में बिटक्वाइन के रूप में फिरौती की मांग करते हैं। साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए लिंक को खोलने पर कई पेमेंट गेटवे पर बिटक्वाइन का ऑपशन भी आता है। यह करेंसी किसी देश में नहीं चलती है लेकिन, साइबर अपराधी इसका प्रयोग टोकन के तौर पर करते हैं। हर देश की मुद्रा के अनुरूप बिटक्वाइन के दाम घटते-बढ़ते भी रहते हैं। पेमेंट गेटवे पर विभिन्न देशों की मुद्रा में एक बिट क्वॉइन का मौजूदा दाम भी दर्शाता है।

अब बिटक्‍वाइन बनी ठगी का बड़ा जरिया,जानें कैसे बचें इस फ्रॉड के इस जाल से

सात साल पहले का एक लाख कैसे बना 710 करोड़?

बेहद जरूरी है बैकअप

यदि आप ऐसी किसी मुसीबत से बचना चाहते हैं, तो अपनी अहम फाइलों का डाटा किसी अन्य कंप्यूटर अथवा हार्डडिस्क में सुरक्षित जरूर रखें।

अब बिटक्‍वाइन बनी ठगी का बड़ा जरिया,जानें कैसे बचें इस फ्रॉड के इस जाल से

भारत में आने वाला है दुनिया का पहला हैकप्रूफ स्मार्टफोन जो चलता है Bitcoin पर

आप रखें इसका खास ध्यान

- अपने विंडोज आपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करें।

- एंटी वायरस का इस्तेमाल जरूर करें, एंटी वायरस को अपडेट करते रहें।

- अजनबी अथवा लुभावनी मेल को खोलने से बचें।

- अजनबी वेबसाइट पर विजिट से बचें।  

अब बिटक्‍वाइन बनी ठगी का बड़ा जरिया,जानें कैसे बचें इस फ्रॉड के इस जाल से

बचाव के उपाय : जानें दुनिया के सबसे बड़े साइबर अटैक के हैकर्स बिटक्वाइन में क्यों मांग रहे हैं फिरौती

Business News inextlive from Business News Desk