RANCHI : नामकुम थाना क्षेत्र में ऑटो को कब्जे में कर 42 लाख रुपए की मोबाइल लूट में बिट्टू नेपाली भी शामिल था। कोतवाली पुलिस ने बिटटू नेपाली को हरमू रोड स्थित एलजी कंपनी के शोरूम में फायरिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया है। पुलिस के सामने बिट्टू ने मोबाइल लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस उसे अब रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है।

ये था मामला

इस साल 24 मई की यह घटना है। आटो चालक बबलू दिन के एक बजे नामकुम के सिदरौल स्थित सैमसंग कंपनी के गोदाम से मोबाइल लेकर कोकर की ओर जा रहा था। नामकुम रेलवेओवर ब्रिज के पास दो बाइकर्स ने ऑटो को रोक लिया। इस बीच वहां आकर एक स्कॉर्पियो आकर रुकी। इसमें सवार चार अपराधी हथियार का भय दिखाकर ऑटो ड्राइवर को कब्जे में कर मोबाइल फोन लूट लिए थे।

पहले भी कई की हो चुकी है गिरफ्तारी

मोबाइल लूटकांड के मामले में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज निवासी बजरंग चौधरी, लोअर बाजार थाना के लाईन टैंक रोड चडरी के कन्हैया मंडल, गाड़ीखाना राम मंदिर निवासी पप्पू यादव और पटना के फतुहा थाना के जठुली के रहने वाले श्रवण यादव को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि बिटटू नेपाली समेत अन्य अपराधी फरार चल रहे थे। पुलिस ने इस मामले में लूटे गए 3780 मोबाइल में से 2673 मोबाइल और ऑटो बरामद कर चुकी है।