तस्वीरें डिस्ट्राय करने का आदेश

हिटलर की ये तस्वीरें करीब 90 साल बाद रिवील हुई हैं। उनकी इन सभी तस्वारों को मशहूर फोटोग्राफर Heinrich Hoffmann ने खींचा था। हालांकि नाजी पार्टी के लीडर रहे हिटलर ने हेनरिच को आदेश दिया था कि वो इन सभी तस्वीरों को डिस्ट्रॉय कर दें, लेकिन अब लगता है कि उसने हिटलर के इस आदेश को नहीं माना था।

90 साल बाद मिली तस्‍वीरों में हिटलर का ये रूप देखकर चौंक उठेंगे आप

90 साल बाद मिली तस्‍वीरों में हिटलर का ये रूप देखकर चौंक उठेंगे आप

अच्छे स्पीकर

हिटलर की ये सभी तस्वीरें तब खीचीं गई थी जब वो प्राइवेटली एक पब्लिक स्पीच की तैयारी कर रहे थे। बता दें कि हिटलर का सबसे बड़ा टैलेंट पब्लिक स्पीकिंग ही था और वो बहुत अच्छे से जानते थे कि बातों के जरीए जनता का दिल कैसे जीता जाए।

90 साल बाद मिली तस्‍वीरों में हिटलर का ये रूप देखकर चौंक उठेंगे आप

अपने पर देते थे खूब ध्यान

हिटलर के पास कॉन्फिडेंस तो था पर पता नहीं क्यों वो अपने आप को लेकर जरूरत से ज्यादा ही कॉन्शियस रहा करते थे। उनको हर समय इस बात की चिंता रहा करती थी की वो पब्लिक में कैसे दिख रहें हैं। यही वजह थी की उन्होने 1925 में अपने पर्सनल फोटोग्राफर हेनरिच होफमैन को आदेश दिया था कि वो उनकी पब्लिक स्पीकिंग की रिहर्सल के दौरान उनके सभी अंदाज की तस्वीरें खीचें।

90 साल बाद मिली तस्‍वीरों में हिटलर का ये रूप देखकर चौंक उठेंगे आप

90 साल बाद मिली तस्‍वीरों में हिटलर का ये रूप देखकर चौंक उठेंगे आप

आंकलन करना चाहते थे

इन तस्वीरों के जरीए वो अपने आप का आंकलन करना चाहते थे। वो कंफर्म करना चाहते थे कि उनके शब्दों के तरह ही उनके हाव-भाव भी प्रभावशाली है कि नहीं? इन तस्वीरों को देखने के बाद हिटलर ने इन सभी को डिलीट करने का ऑर्डर दिया था, लेकिन हेनरीच ने ऐसा नहीं किया। ये तस्वीरें 1950 में हेनरीच होफमैन द्वारा लिखी गई किताब ' Hitler was my friend' में पहली बार सामने आई थी। बता दें की 2012 में इसी बुक को रीपब्लिश किया गया था।

90 साल बाद मिली तस्‍वीरों में हिटलर का ये रूप देखकर चौंक उठेंगे आप

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk