धर्मांतरण में बीजेपी का हाथ नही

बीजेपी के नेशनल स्पोक्सपर्सन शाहनवाज हुसैन ने बिहार बीजेपी के पटना कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी का धर्मांतरण में कोई योगदान नही हैं. हुसैन ने कहा कि बीजेपी किसी का भी जबरन धर्म परिवर्तित कराने के पक्ष में नही रहती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, "हम सांप्रदायिकता में नहीं, राष्ट्रवाद में विश्वास करते हैं. गैर हिन्दुओं की 'घर वापसी' में भाजपा का कोई योगदान नहीं है और न ही इस तरह की गतिविधि से कुछ लेना-देना है."

घर वापसी में शामिल नही बीजेपी

इस प्रेसवार्ता में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी कभी भी घर वापसी जैसे कार्यक्रम में शामिल नही हुई. उन्होंने कहा कि हम एक स्वतंत्र देश में रहते हैं और सभी नागरिकों को स्वतंत्रता से अपने धर्म के पालन की आजादी मिली हुई है. और बीजेपी जबरदस्ती धर्मांतरण का पुरजोर विरोध करने वाली पार्टियों में से एक है. ऐसे में हम किसी ऐसी मुहीम का हिस्सा कैसे बन सकते हैं.

क्या सभी मंत्रियों की छुट्टी कर दें

शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष द्वारा धर्मांतरण पर प्रधानमंत्री का जवाब मांगने के मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री हर प्रश्न का उत्तर नही दे सकते हैं. मंत्रीपरिषद में और भी कई मंत्री हैं जो विपक्ष के प्रश्नों का जवाब दे सकते हैं. ऐसे में विपक्ष की मांग देखकर ऐसा लगता है कि सारे मंत्रियों की छूट्टी कर दी जाए.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk