पाक ने जूतों को लौटाया भी नहीं

पाकिस्तान में जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से पाक ने जो बदसलूकी की है उस पर भारतीय काफी नाराज है। हाल ही में कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी उनसे मुलाकात करने के लिए पाकिस्तान गई थीं। मुलाकात से पहले पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी की  बिंदी, मंगलसूत्र और चूडि़यां उतरवाने के साथ ही जूती तक उतरवा दी थी। खास बात तो यह है कि उसने उनके जूतों को उन्हें लौटाया भी नहीं।

नए साल पर नहीं बल्‍क‍ि इस वजह से पाक उच्चायोग को तोहफे में भेजे जा रहे जूते-चप्‍पल

पाकिस्तानी उच्चायोग को भेजा

पाकिस्तान ने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था। ऐसे में जाधव के परिवार के साथ हुए दुर्व्यवहार पर भारतीयों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। हाल ही में देश के कुछ युवाओं ने पाकिस्तान उच्चायोग को चप्पल भेजने का निर्णय किया है। सोशल मीडिया पर यह मामला काफी तेजी से चल रहा है। राजस्थान के जोधपुर के कुछ युवाओं ने ऑनलाइन जूता ऑर्डर कर उसे दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भिजवा दिया है।

नए साल पर नहीं बल्‍क‍ि इस वजह से पाक उच्चायोग को तोहफे में भेजे जा रहे जूते-चप्‍पल

ऑनलाइन शॉपिंग से जूते चप्पल

इसके अलावा और भी कई युवा संगठन पाक उच्चायोग को ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से जूते चप्पल बुक कराकर भेज चुके हैं। खास बात तो यह है उन्होंने इन जूतों का पेमेंट मोड कैश ऑन डिलिवरी रखा। बतादें इस मामले में सिर्फ युवा ही नहीं कई बड़े नेता भी शामिल हैं। बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने भी पाकउच्चायोग के लिए ऑनलाइन साइट से एक चप्पल की जोड़ी का ऑर्डर दिया है। उन्होंने ट्वीटर पर इसकी जानकारी भी शेयर की थी।

New Year के वेलकम में बेशक करें पार्टी, लेकिन दोस्तों संग मस्ती में न करें ये 5 गलती

National News inextlive from India News Desk