-भाइयों ने एसएसपी आवास पहुंचकर भाई को तलाशने की लगाई गुहार

-पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की, एसएसपी बरेली ने मथुरा एसएसपी से की बात

BAREILLY । प्रदेश भाजपा में जिलाध्यक्ष पद को लेकर मची उथल-पुथल के बीच बरेली के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने से हड़कंप मच गया है। वह चार दिन पहले मथुरा गए हुए थे। वहीं से वह लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने रविन्द्र राठौर का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगवा दिया है। इसके अलावा एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने जिलाध्यक्ष को तलाशने के लिए मथुरा के एसएसपी से संपर्क किया है। प्रेमनगर थाना से एसआई बृजपाल सिंह व चार कांस्टेबल की टीम मथुरा के लिए रवाना कर दी गई है।

अभी तक जिलाध्यक्ष के पद से हटाए जाने की खबर के चलते घर से चले जाने की चर्चाएं चल रही थीं।

थर्सडे को निकले थे घर से

रविंद्र सिंह राठौर के भाई नीरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि भाई आवास से निजी वाहन से मथुरा को निकले थे। भाई से आखिरी बार उनकी ही बात हुई थी, उसके बाद से उनका मोबाइल स्विच्ड ऑफ हो गया है। बीते तीन दिनों से उनका कोई सुराग न मिलने से सभी परेशान हैं। अब मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद पुलिस में भी हड़कंप मच गया है। संडे को नीरेंद्र एसएसपी ऑफिस पहुंचे और शिकायत की। उन्होंने बताया कि आखिरी बार जब बात हुई थी तो भाई बिल्कुल ठीक लग रहे थे। उन्हें किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं थी। कुछ देर बाद उनका मोबाइल बंद हो गया था। वह उनके मोबाइल का बॉक्स लेकर भी एसएसपी ऑफिस पहुंचे। अब पुलिस सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है।

जल्दी लौट अाओ भाई

भाई नीरेंद्र ने एसएसपी आवास में मीडिया के सामने बोला कि भाई आप जल्दी घर आ जाओ। मां की तबीयत खराब है। सभी घरवाले काफी परेशान है। बताया जा रह है कि रविंद्र सिंह राठौर काफी धार्मिक हैं। कई मंदिरों की यात्रा पर जाते रहते हैं। वह कई बार अज्ञातवास पर जा चुके हैं, लेकिन दो-तीन दिन में घर वापस आ जाते थे लेकिन इस बार वापस नहीं आए हैं। इस बार वह मथुरा रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर गाड़ी से ब्रीफकेस लेकर उतर गए थे और ड्राइवर को गाड़ी से घर वापस भेज दिया था। वह मेहंदीपुर बालाजी, सालासर बालाजी, जागेश्वर धाम व अन्य जगह जाते रहते थे। इन सभी जगह भी तलाश की जा चुकी है लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर के लापता होने का मामला सामने आया है। भाई की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। मथुरा एसएसपी से भी संपर्क किया गया है।

जोगेंद्र कुमार, एसएसपी बरेली