-एसएसपी ऑफिस के बाहर रोड पर जिलाध्यक्ष के मिसिंग के चस्पा कर दिए पोस्टर, एसएसपी करा रहे जांच

-सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक केसर सिंह और पप्पू भरतौल ने एसएसपी से मिलकर जिलाध्यक्ष को तलाशने की मांग

<-एसएसपी ऑफिस के बाहर रोड पर जिलाध्यक्ष के मिसिंग के चस्पा कर दिए पोस्टर, एसएसपी करा रहे जांच

-सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक केसर सिंह और पप्पू भरतौल ने एसएसपी से मिलकर जिलाध्यक्ष को तलाशने की मांग

BAREILLY: BAREILLY: बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर के लापता होने में विरोधियों ने पोस्टर वार शुरू कर दिया है। किसी ने एसएसपी ऑफिस, कलेक्ट्रेट और प्रेमनगर थाना के बाहर दीवार पर जिलाध्यक्ष की मिसिंग के पोस्टर चस्पा कर दिए, जिसमें लिखा गया कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था बदहाल, खुद के जिलाध्यक्ष का ही नहीं मिल पा रहा है हालचाल, निवेदक समस्त बरेलीवासी। एसएसपी ने एसएचओ कोतवाली को पोस्टर चस्पा करने वाले की तलाश करने का आदेश दिया है। वहीं जिलाध्यक्ष को जल्द तलाशने के लिए आंवला सासंद धर्मेद्र कश्यप, बिथरी चैनपुर विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल व नवाबगंज विधायक केसर सिंह के अलावा अन्य बीजेपी नेता एसएसपी से मिले और पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाया। एसएसपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमें जिलाध्यक्ष को तलाशने में लगाई गई हैं।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी

प्रेम नगर निवासी जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर अपने ड्राइवर के साथ फ्क् अगस्त की दोपहर में मथुरा गए थे और वहां से ड्राइवर को वापस भेज दिया था। तीन दिन बाद घर नहीं लौटने पर संडे को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करायी थी। उसके बाद से ही बरेली और मथुरा पुलिस उनकी तलाश में लग गई। क्राइम ब्रांच की एक टीम मथुरा पहुंच गई है और वहां रेलवे जंक्शन के पास होटल, ढाबे, व अन्य संस्थानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा जिस एरिया में उन्होंने ड्राइवर को छोड़ा था, वहां के सर्विलांस से लोकेशन चेक की जा रही है। वहीं प्रेम नगर पुलिस ने मंडे को परिवार से मिलकर रविंद्र सिंह राठौर से जुड़ी कई जानकारी लीं, क्योंकि रविंद्र सिंह पहले भी कई बार घर छोड़कर अज्ञातवास पर जा चुके थे। वहीं परिवार के सदस्य भी कई जगहों के मंदिरों में उनकी तलाश कर रहे हैं।