- लिसाड़ी गेट थाने में दर्ज मुकदमें को लेकर गुस्साए भाजपाई

मेरठ : लिसाड़ी गेट थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज कराने को लेकर भाजपा नेताओं और व्यापारियों ने एसएसपी आवास पर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसएसपी से मुलाकात करते हुए एक शिकायती पत्र सौंपा।

जांच के बाद कार्रवाई

रविवार दोपहर भाजपा महानगर महामंत्री संजय त्रिपाठी, नीरज मित्तल, गणेश अग्रवाल, अंकित सिंघल समेत काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता एसएसपी आवास पर पहुंचे। उन्होंने उन्होंने एसएसपी मंजिल सैनी से मुलाकात करते हुए एक शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि चार दिन पहले लिसाड़ी गेट थाने में हाजी रहुमुद्दीन ने भाजपा नेता के खिलाफ जान से मारने के प्रयास की धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। उन्होंने कहा कि जबकि उसने स्वंय ही गोली मारी है।

एसएपी ने दिया आश्वासन

कंकरखेड़ा में रहमुद्दीन के खिलाफ खिलाफ जमीन हड़पने के 17 मामले दर्ज हैं। एसएसपी मंजिल सैनी से जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।