जम्मू-कश्मीर और लद्दाख

सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर को जल्द ही नये नाम से बुलाया जा सकेगा. इसके तहत इस राज्य को अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नाम मिलने वाला है. राज्य में विधानसभा के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने घोषणा पत्र को लोकलुभावन बनाने में व्यस्त हो गई हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी राज्य की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता का हवाला देते हुये इसका नाम बदलने का प्रस्ताव ला सकती है.

अनुच्छेद 370 को किया किनारे

केद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी राज्य को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेष दर्जे को खत्म करने की अपनी पुरानी योजना पर भले ही चुप्पी साध रखी हो, लेकिन उसने विस चुनावों को देखते हुये नया प्लॉन तैयार कर लिया है. हालांकि बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है लेकिन जिस तरह से खबरें आ रही हैं उसे देखकर लगता है कि पार्टी कुछ नया जरूर करने वाली है. आपको बताते चलें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने की मांग की थी. हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसपर कड़ी आपत्ति जताते हुये कहा है कि ऐसा कोई भी कदम कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेष दर्जे का उल्लंघन होगा.    

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk