-जिले में लागू हुई धारा 144, शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम ने दिया आदेश

-पहली बार वाहनों पर लगी काली फिल्म, लाल बत्ती व हूटर के इस्तेमाल पर लगा बैन

VARANASI

बुद्ध पूर्णिमा, परशुराम जयंती और परीक्षाओं को देखते हुए कानून व शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने जिले में धारा क्ब्ब् लागू किया है। यह गुरुवार से प्रभावी हो गया है और ख्ब् जून तक जारी रहेगा। इसके तहत पहली बार जिलाधिकारी ने फोर व्हीलर वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म, लाल बत्ती व हूटर के इस्तेमाल पर भी बैन लगा दिया गया है। डीएम के आदेश का पालन भी शुरू हो गया। सुबह से ही शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस, टै्रफिक पुलिस रोड पर उतरी और कार्रवाई शुरू कर दी। वाहनों से काली फिल्म उतारी गयी। हूटर और लालबत्ती वालों की तलाश भी चलती रही।

अब लगेगा लगाम

जिले में धारा क्ब्ब् लागू होने के बाद सार्वजनिक स्थलों पर हथियार लेकर चलना प्रतिबंधित रहेगा। पांच या पांच से अधिक व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर उपस्थित नहीं होंगे। व्यक्ति या संगठनों द्वारा प्रतिष्ठानों को बलपूर्वक बंद कराना गैरकानूनी माना जाएगा। रात दस बजे के बाद व सुबह छह बजे से पूर्व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर अंकुश लगेगा। असामाजिक गतिविधि वाले व्यक्ति को अपने घर में प्रश्रय देना भी गलत माना जाएगा। परीक्षा केंद्रों की ख्00 मीटर तक परिधि में व्यक्तियों को एकत्रित होना प्रतिबंधित है। डीएम के निर्देश के मद्देनजर शहर के सभी प्रमुख चौराहों-तिराहों पर भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे। टै्रफिक पुलिस के जवानों ने वाहनों पर लगी काली फिल्म को उतारा। हूटर और लालबत्ती लगाकर चलने वालों की तलाश होती रही। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की तलाश भी हुई।