-कुतुबखाना एरिया में रास्ते में मिला था बाबा, ज्वैलरी न लाने पर मरने की कही थी बात

BAREILLY: मौत का डर दिखाकर एक बाबा ने किशोर से 8 लाख रुपए की ज्वैलरी ठग ली। किशोर अपने घर से नानी के घर जा रहा था। रास्ते में उसे बाबा के रूप में ठग मिला था। किशोर की मां ने कुतुबखाना चौकी में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की जांच में आया है कि किशोर के घर में कुछ ज्वैलरी रखी गई थी जो वापस करनी थी। हालांकि पुलिस अभी कुछ कहने से बच रही है।

रास्ता पूछने के बहाने रोका था

बांस मंडी निवासी रूबी ने बताया कि उनका बेटा उजैर 18 फरवरी को रात में घर से नानी के घर जा रहा था। उजैर इस्लामियां इंटर कॉलेज में पढ़ता है। रास्ते में उसे एक बाबा मिला और उसने रास्ते के बारे में पूछा। इसी दौरान उसने उजैर से पूछा कि वह पढ़ता है तो उसने हां में जवाब दे दिया। उसके बाद उसने कहा कि वह घर से सारी ज्वैलरी ले आए नहीं तो उसके पिता की मौत हो जाएगी। जब उसने मना किया तो कहा कि उसकी भी मौत हो जाएगी। उसने एक अन्य बच्चे को भी डराया तो वह बच्चा वहां से चला गया, जिसके बाद वह भी चुपचाप घर आया और घर से मां, बुआ व अन्य की ज्वैलरी लेकर चला गया। उसके बाद चुपचाप रोते हुए घर में आया और बिना खाए हुए सो गया। वह सुबह भी रो रहा था। जब उससे पूछा तो उसने पूरी कहानी बता दी।