1 . आपकी भी अगर शादी होने वाली है तो ध्यान दें कि रस्म के दौरान आपको हल्दी जरूर लगेगी। यहां सबसे ज्यादा ध्यान इस बात का रखें कि हल्दी के बाद के कपड़े को इधर-उधर बिल्कुल न फेंके। हो सके तो उसको जला ही दें या फिर सही समझें तो नदी में प्रवाहित कर दें। कारण है कि शादी की हल्दी वाले कपड़े पर काला जादू बहुत आसानी से कराया जा सकता है। इसका जादू मौत तक पीछा नहीं छोड़ता।

2 . शादी होने के बाद कई सुहागनों को शौक के तौर पर माथे पर निकला हुआ सिंदूर लगाना बहुत अच्छा लगता है। ध्यान दें कि ऐसा न करें। कारण है कि उसपर बहुत बड़ा और बुरा जादू होता है। इसपर किया गया जादू आपके और आपके पति के रिश्तों में बुरी तरह से दरार डाल सकता है।

3 . मंगलसूत्र को सुहाग की निशानी माना जाता है। इसे बेहद पवित्र भी मानते हैं। इसके बावजूद इसपर ऐसा काला जादू होता है कि पीड़ित को प्रेत आत्माओं के वश में रहना पड़ता है। सिर्फ यही नहीं इस जादू से सबसे ज्यादा डर इस बात का होता है कि इससे आपके पति की जान भी जा सकती है।

कैसे गजब ढा सकता है काला जादू,जानिए इससे बचने के तरीके

4 . अक्सर महिलाएं अपने अंतरंग वस्त्रों को कहीं भी सुखा देती हैं। कई बार तो ये वस्त्र अपनी जगह पर कई दिनों तक सूखते रहते हैं। ऐसा मत होने दीजिए। कारण है कि ये अगर किसी काला जादू करने वाले के हाथ लग गई तो बड़ी मुश्किल हो सकती है। इससे इंसानों को जल्द वश में किया जा सकता है।

5 . आपकी भी नई शादी हुई है। लव मैरिज है। उसके बाद भी आपकी आपके पति से नहीं पट रही है। रोज कोई न कोई बड़ी उलझन हो रही है आप दोनों के बीच। फिलहाल इसको नजरअंदाज मत करिए। जरा ध्यान दीजिए कि आपके पति का शादी वाला सेहरा कहां है। दूल्हे के सेहरे पर बहुत जल्दी काला जादू हावी होता है।

6 . पीरियड्स के दिनों में आप इस्तेमाल करने के बाद सेनेटरी नैपकिन को कहीं भी बाहर फेंक देती है। ऐसा करना सही नहीं है। कारण है कि ऐसा करने से आप काले जादू के वश में आ सकते हैं। हां, आप ये जरूर कर सकते हैं कि पैड्स को इस्तेमाल करने के बाद जला दीजिए।

7 . अपनी शादी की चूड़ियों को हमेशा संभाल कर रखें। इसपर भी बहुत बड़ा काला जादू होता है। इसका जादू आपको आपके पति से अलग कर सकता है। यहां तक की आपकी सौतन भी ला सकता है।                   

कैसे गजब ढा सकता है काला जादू,जानिए इससे बचने के तरीके

8 . अक्सर लोग अपने सिर के टूटे हुए बालों को यूंही फेंक देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसे बालों पर बहुत जल्द और बहुत बड़ा काला जादू होता है। ऐसे में ध्यान दें कि टूटे बालों को जब भी फेंके, सात बार फूंक कर फेंके। ऐसा करने से आपके अंदर की निगेटिव ऊर्जा भी निकल जाती है।

9 . बहुत से लोगों की आदत होती है अपने या अपने बच्चों के कमरों में गुड़ियों को सजाने की। ऐसे में बड़ी बात ये है कि कमरे में इनको सजाने से निगेटिविटी का वास हो जाता है। ये निगेटिविटी आपके बच्चों को नुकसान पहुंचा सकती है।

10 . खून के धब्बे वाले कपड़ों को या तो तुरंत धोएं या संभाल कर रखें। इन कपड़ों पर तो ऐसा जादू होता कि पूरे का पूरा वंश खत्म किया जा सकता है।

11 . आप भी अगर परांदा बांधती हैं तो ध्यान दीजिए कि पुराना होने पर उसको प्रवाहित करवा दीजिए। इसपर किया गया जादू किसी को भी निरौलाद बना सकता है। इसके अलावा किसी लड़की की शादी अगर न हो रही हो तो उसकी शादी को और लेट करवाया जा सकता है।

कैसे गजब ढा सकता है काला जादू,जानिए इससे बचने के तरीके