नाम उजागर करने का दिलाया विश्वास  
वित्त मंत्री ने कहा कि जिन खाताधारकों के खिलाफ भारतीय अधिकारी आरोप दायर कर रहे हैं, सरकार उनके नाम अदालत के सामने बहुत ही जल्द उजागर कर देगी. तब भारतीय जनता के सामने इन लोगों के चेहरे साफ तौर पर उजागर होंगे. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि वह भारतीय जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि जब सारे नाम उजागर हो जाएंगे, तो उनके लिए यह शर्मिदगी की बात नहीं होगी, लेकिन कांग्रेस को उस समय जरूर शर्मसार होना पड़ जाएगा.

कानूनी तौर-तरीकों से खोलेंगे सारे राज
भारतीय जनता पार्टी पर इस मामले में अपनी बात से मुकरने के कांग्रेस के आरोप पर जेटली ने कहा कि मीडिया की गलत रिपोर्टिग के कारण ही कांग्रेस को आरोप लगाने का मौका मिल गया है. सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाने के बाद मीडिया ने कहना शुरू कर दिया कि अब सरकार खाताधारकों के नाम उजागर करना ही नहीं चाह रही है. जबकि हमारा पक्ष शुरू से यह था कि कानूनी तौर-तरीकों के मुताबिक ही हम विदेश में काला धन रखने वालों के नाम बताएंगे.

पाक को भी दी चेतावनी
जेटली ने कहा कि जर्मनी के साथ दोहरे कराधान से बचाव का समझौता सरकार को सिर्फ मीडिया के सामने नाम सार्वजनिक करने से रोकता है. इसमें अदालत के सामने नाम खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. बात करते समय वित्त के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे अरुण जेटली ने पाकिस्तान पर बोलते हुए उसको भी सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान ने सीमा पर युद्धविराम का उल्लंघन ऐसे ही जारी रखा तो उसे इसका अंजाम भुगतने के लिए भी हर स्थिति में तैयार रहना होगा. जेटली ने हालांकि यह भी कहा कि इतना कुछ होने के बाद अभी भी भारत बातचीत के लिए तैयार है और पाकिस्तान को चाहिए कि इसके लिए उचित माहौल बनाए.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk