-चोलापुर के अमरपट्टी गांव में लापता वृद्ध की कुएं में मिली डेड बॉडी, सिर में मिले चोट के निशान

-भाई ने दामाद पर हत्या कर लाश को कुएं में फेंकने का लगाया आरोप

VARANASI

चोलापुर थाना क्षेत्र के अमरपट्टी गांव में शनिवार को कुएं में 80 वर्षीय वृद्ध सुखराम पाल की डेड बॉडी मिली। सुखराम के भाई ने उसके दामाद पर हत्या कर लाश को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई का यह भी आरोप है कि उसने कुछ दिन पहले अपने भाई के अपहरण किये जाने की तहरीर रोहनिया थाने में दी थी। लेकिन पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया।

तीन दिन से था लापता

करसड़ा, रोहनिया गांव निवासी सुखराम पाल (80) पिछले डेढ़ साल से अमरपट्टी गांव में अपने दामाद महेंद्र पाल के यहां रहते थे। तीन दिन पहले वह घर से संदिग्ध हालात में लापता हो गये। शनिवार की सुबह घर के पास स्थित सूखे कुएं से उनकी डेड बॉडी मिली। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में जहरीली गैस होने की आशंका के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। गांव के सभाजीत सिंह ने कुएं में उतरकर डेड बॉडी को बाहर निकाला। मृतक के सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान मिले हैं।

फुसलाकर जमीन भी बेच दी

सुखराम के भाई दुर्जन पाल का आरोप है कि भाई के दामाद ने बहला-फुसलाकर उनके हिस्से की जमीन भी बिकवा दी है और उन्हें अपने गांव ले आया।