हमले की संभावना
ट्यूनिशिया में राष्ट्रपति गार्ड को ले जा रही बस पर हुए हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को मध्य ट्यूनिश में यह हमला हुआ। राजधानी के मोहमेद वी एवेन्यू में हुई घटना को राष्ट्रपति के प्रवक्ता मोएज सिनाओउइ ने हमला करार दिया है। हालाकि इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेवारी नहीं ली है। 

Tunisia bus bomb blast

इस्लामी आतंकवाद के निशाने पर है टयूनिशिया
लंबे समय तक तानाशाह रहे जिने अल अबीदीन बेन अली को उखाड़ फेंकने बाद ट्यूनिशिया वर्ष 2011 से इस्लामी आतंकवाद की चपेट में फंसा हुआ है। इस वर्ष के शुरू हुए दो हमलों पर आइएस ने दावा किया था। नेशनल बार्दो संग्रहालय में मार्च महीने में विदेशियों पर हमला किया गया था। उस हमले में 21 पर्यटक और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। इसके बाद जून में एक होटल पर हुए हमले में 38 पर्यटक मारे गए थे। अभी तक सुरक्षा बलों के दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk