5:00:  दिल्ली पुलिस ने हमले के संदिग्धों का स्केच जारी किया.
2:47 :
आरएमएल अस्पताल में लोगों ने राहुल के खिलाफ शेम-शेम के नारे लगाए

2:46 :
राहुल गांधी घायलों को देखने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे

2:44 :
आतंकी संगठन हूजी ने एक पत्र के ज़रिये विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली

2:41 :
NIA प्रमुख एस सी सिन्हा ने कहा उपमहानिरीक्षक की अगुवाई वाला एनआईए का 20 सदस्यीय दल मामले की जांच करेगा

2:40 :
विस्फोट की जांच NIA करेगी

2:13 :
सरकार ने मुआवज़े की घोषणा की. मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख का मुआवज़ा और घायलों को 2- 2 लाख का मुआवज़ा दिया जाएगा

2:04 :
दिल्ली हाईकोर्ट धमाके के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों की सुरक्षा बढ़ाई गई

2:03 :
NSG ने कहा बम में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ

2:03 :
बम विस्फोट आईडी और टाइमर के ज़रिये किया गया


1:38:
Reacting to the terror strike in Delhi, Prime Minister Manmohan Singh said the government will never succumb to acts of terror. Speaking to reporters, Singh said, “My heart goes out to the bereaved families…this is a cowardly act of terror.” “We will deal with it and never succumb to it. This is a long war. We need support of all political parties so that the scourge of terrorism is crushed,” he added.

1:20 :
सूत्रों ने बताया कि चार किलो के बम का इस्तेमाल हुआ जिसमें कीलें डाली गईं

1:17 :
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित घायलों से मिलने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचीं

1:15 :
दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर विस्फोट वाली जगह पर चार फीट गहरा गड्ढा हुआ

1:08:
हाई कोर्ट पहुंचे पी. चिदंबरम

12:43 :
सरकार इस आतंकवादी हमले की निंदा करती है- चिदंबरम

12:41 :
अभी यह पता लगाना मुमकिन नहीं कि यह ब्लास्ट किसने किया

12:40
: लोकसभा में गृह मंत्री पी चिदंबरम बयान दे रहे हैं

11:54 :
मृतकों की संख्या 11 हुई, 60 लोग घायल

11:52
: IB ने भी माना यह आतंकी हमला है

11:48
: गृह मंत्रालय ने भी माना कि हाई कोर्ट हमला आतंकी हमला है

11:47 :
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि विस्फोट सुरक्षा में चूक का नतीजा है

11:42-
मृतकों की संख्या बढ़कर 10 और घायलों की संख्या 60 हुई. 15 की हालत गंभीर

11:35 -
बम रखने वाला आदमी ब्रीफ केस रखकर भाग गया. चश्मदीदों ने बताया कि वह व्यक्ति पुराना किला की तरफ भागा

11:34 - बम रखने वाला आदमी 6 फुट लंबा बताया जा रहा है.

11:31 - माना जा रहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट धमाका आतंकवादी हमला बताया है

11:31 -
गृह मंत्री पी चिदंबरम उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं

11:32-
गृहमंत्री 12:30 बजे विस्फोट को लेकर बयान देंगे.

11:26-
धमाके में 9 की मौत

11:16 :
NSC, NIA की टीम भी मौके पर पहुंची

11:11 :
घायलों में कई लोगों के हाथ या पैर कटे हुए देखे गए

11: 10 :
पुलिस ने पूरे इलाके को सील किया, बम ब्रीफकेस में रखा था

11:08-
धमाके में चार लोगों की मौत

11:08- दिल्ली पुलिस का बयान, धमाके में 24 घायल

11:05- दिल्ली में हाई अलर्ट

11:02- दिल्ली पुलिस के कमिश्नर घटनास्थल पहुंचेदिल्ली हाई कोर्ट के गेट पर धमाका हुआ है. कई लोग घायल हुए हैं. पुलिसकर्मी और अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

प्रशासन ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

National News inextlive from India News Desk