-एक्सीडेंट रोकने के लिए दूसरे दिन सड़क पर उतरे अधिकारी

BAREILLY: मयूर वन चेतना केंद्र के पास अंधे मोड़ पर एक्सीडेंट रोकने के प्रयास दूसरे दिन भी जारी रहे। ट्यूजडे को एसपी ट्रैफिक कमलेश बहादुर व एआरटीओ उदयवीर सिंह ने एनएचएआई व बीडीए के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके से एक दर्जन अतिक्रमण को ध्वस्त करवाया। यहां रोड किनारे कई बोर्ड लगे हुए थे, जिससे ध्यान भटकता था। यहां मोड़ के आसपास लगी दुकानें भी हटवायी गई। एक दिन पहले ही यहां पर रोड किनारे लगे पोल पर रिफलेक्टर लगाए गए थे ताकि लोगों को आसानी से पता चल सके कि आगे मोड़ है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इस अंधे मोड़ पर डॉक्टर शिवाली, बिल्डर युवराज की हादसे में मौत समेत कई बड़े हादसों का जिक्र करते हुए न्यूज पब्लिश की थी, जिसके चलते ही अधिकारी हरकत में आए। पुलिस ने आगे ढाबे पर वाहनों के खड़े होने पर रोक लगाई है।

एनएचआई यह करेगा इंतजाम

-रोड के बीच और किनारों पर कैट आई लगायी जाएंगी, ताकि रोड मार्किंग हो सके

-इंटर लॉकिंग टायल लगवायी जाएंगी, ताकि वाहन रोड से नीचे उतरे तो पलटे नहीं

-स्पीड ब्रेकर और रंबल स्ट्रिप लगाए जाएंगे, ताकि वाहन की स्पीड स्लो हो जाए

-टर्निग एरो, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र, और धीरे चलें के साइन बोर्ड लगाए जाएंगे

-बैरियर टू से मयूर वन चेतना केंद्र तक तीव्र मोड़ के साइन बोर्ड लगाए जाएंगे