जिले के एडेड स्कूलों के प्रिंसिपल ने मीटिंग कर जेडी के आदेश पर जताया आक्रोश

जेडी ने ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारी की तैनाती अवैध घोषित किया है

ALLAHABAD: बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए पहली बार डीआईओएस की ओर से ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती को जेडी माया निरंजन ने खत्म कर दिया। जेडी इलाहाबाद मंडल के आदेश पर एडेड स्कूलों के प्रिंसिपलों ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कई सवाल उठाए। बुधवार को मीटिंग में जेडी के आदेश की प्रिंसिपलों ने निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप नकल पर नकेल कसने के उद्देश्य से डीआईओएस ने ऐसी व्यवस्था की थी। इसे खत्म करने से पहले जेडी को इसकी उपयोगिता के बारे में पता करना चाहिए था। अगर इस व्यवस्था की उपयोगिता गलत साबित होती तभी खत्म करने का आदेश पारित करना चाहिए था।

नकल माफिया के दबाव में लिया फैसला

प्रिंसिपलों ने कहा कि जेडी ने नकल माफियाओं के दबाव में ऐसा आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही ब्लाक स्तरीय सचल दस्तों ने प्रभावी एवं सघन निरीक्षण प्रारम्भ किया, नकल माफियाओं ने अपने मंसूबों पर पानी फिरता देख जेडी पर दबाव बनाया। प्रिंसिपल्स ने सवाल उठाया कि ब्लाक स्तर पर सचल दल की व्यवस्था का आदेश डीआईओएस ने 20 दिन पूर्व दिया था। जेडी को भी सूचना भेजी गई थी। यदि व्यवस्था वैधानिक नहीं थी, तो जेडी उसी समय इसे खत्म करने का आदेश देतीं। परीक्षा शुरू होने के बाद ऐसा आदेश देना कई प्रकार की आशंकाओं को जन्म देती है। मीटिंग में ईश्वरदीन छेदी लाल इंटर कालेज के प्रिंसिपल शशिकांत मिश्रा, डॉ। योगेनद्र सिंह, लालचन्द्र पाठक, राकेश कुमार आनंद, भानू प्रकाश मौर्य समेत कई अन्य स्कूलों के प्रिंसिपल शामिल रहे।