ब्लू व्हेल गेम का पहला केस बनारस के रामनगर में सामने आने के बाद हर ओर हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस गेम की शहर में दस्तक के बाद स्कूलों में निगरानी बढ़ाने के साथ ही अब वह अवेयरनेस को लेकर कैंपेन चलाने की भी तैयारी में है लेकिन इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि पुलिस के साथ हम आप भी अलर्ट हो जाएं। क्योंकि ये गेम इतना खतरनाक है जो आपको अपने बच्चे से पहले दूर कर देगा। इसलिए होशियार हो जाइये इस गेम को लेकर।

 

बच्चों पर रखें नजर

साइकिएट्रिस्ट प्रो। संजय गुप्ता का कहना है कि बच्चों का मोबाइल और इलेक्ट्रानिक डिवाइस पर बिजी होना और मैदानों में न खेलकर मोबाइल पर गेम खेलना इस तरह के गेम को बढ़ावा दे रहा है। यही वजह है कि बच्चों पर निगरानी जरूरी है। इसलिए बच्चों में अगर इस तरह के लक्षण दिखें तो अलर्ट हो जाएं।

 

-मुर्झाया हुआ सा दिखना

-मनपसंद कामों से दूरी बनाना

- डर, चिंता और निराश होना

- सोशल मीडिया और मोबाइल का ज्यादा यूज

- कम सोना

- चिड़चिड़ापन होना

- अचानक से व्यवहार में बदलाव