इंडिया में पहली बार

बीएमडब्ल्यू ने गुरूवार को एक सीबीयू यानी कंपलीट बिल्ट अप कार लांच की है. यह एक नई सेडान कार है जिसकी कीमत 1 करोड़ 35 है. यह कार दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में अवेलेबल होगी. गौरतलब है कि इस कार में कंबस्टन इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी है जो इंडियन यूजर्स के लिए एक नया अनुभव होगा.

इंडिया में पहली बार

बीएमडब्ल्यू के प्रेसीडेंट फिलिप वॉन सहर ने कहा कि भारत के लग्जरी कार वर्ग में अभी तक सीबीयू यानी कंपलीट बिल्ट अप व्हीकल अवेलेबल नही है. इसलिए यह कार इंडियन यूजर्स को एक नया एक्सपिरियंस देगी. यह कार ट्रेडिशनल इंजन पर 5.7 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड अचीव की सकती है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक इंजन पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे के आधार पर चार किलोमीटर तक चल सकती है. गौरतलब है कि इस कार की बैटरी को अलग से चार्ज करने की जरूरत नही रहती क्योंकि यह आपके फ्यूल पर गाड़ी चलाते वक्त ही चार्ज हो जाती है. इसके साथ कार में ड्राइविंग मोड बटन्स ईको प्रो, कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस भी अवेलेबल हैं. इसमें ईको प्रो मोड पर सबसे कम फ्यूल कंजंपशन होता है. स्पोर्ट प्लस मोड में कार बेहतरीन ड्राइविंग स्पीड और एक्सिपिरियंस देती है. इस कार में फोल्डिंग टेबल जैसे फीचर दिए गए हैं जिससे लोगों को लंबे सफर के दौरान काफी आसानी रहती है.

डीलरों की संख्या बढ़ेगी

कंपनी ने बताया है कि 2015 के अंत तक इंडिया में डीलरशिप्स की संख्या बढ़कर 50 हो जाएगी. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि आने वाले साल में इस सीरीज में आई 8 लांच की जाएगी.

Business News inextlive from Business News Desk