बीएमडब्ल्यू ने पेश की नई एसयूबी

BMW ने अपनी नई एसयूबी यानि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल एक्स-3 को लांच कर दिया है. यह कार सिर्फ डीजल वर्जन में अवेलेबल है. कंपनी ने इस कार को 49.9 लाख रुपये में अवेलेबल किया है. गौरतलब है कि इस कार में आठ स्टेप वाली ऑटो ट्रांसमिशन मैकेनिज्म है.

इंडिया में करेंगें एग्रेसिव ग्रोथ

BMW के प्रेसीडेंट(इंडिया) फिलिप वॉन साहर ने बताया है कि बीएमडब्ल्यू आने वाले समय में इंडिया में अपनी पोजिशन स्ट्रॉंग करने की कोशिश. इसके लिए लग्जरी कार सैगमेंट में एग्रेसिवली मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करेंगे. इस कार को कंपनी दो वेरियंट में अवेलेबल करा रही है. इसके अलावा इस एसयूबी में क्रूज कंट्रोल वाली आठ स्पीड की ऑटो स्टार्ट मैकेनिज्म होगी. गौरतलब है कि कंपनी ने इससे पहले एक्स-3 मॉडल लांच किया था जिसका अपडेटेड मॉडल 2011 में आया था. इस लांच में कंपनी ने इस मॉडल की थर्ड जेनरेशन पेश की है. इसके अलावा कंपनी ने सूचना दी कि वह इस साल एम-3 सेडान, एम-4 कूपे और एम-सेडान लांच करेगी. इसके साथ ही बीएमडब्ल्यू साल 2014 में हाइब्रिड कार आई-8 लांच करेगी और डीलर नेटवर्क को 37 से 50 तक पहुंचाने की कोशिश करेगी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk