विदेश में बनी है एम5 सिडान

बीएमडब्लयू ने भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू एम5 सिडान के पेट्रोल वेरिएंट को लांच कर दिया है. कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार बीएमडब्ल्यू एम5 सिडान एक कंपलीट बिल्ट व्हीकल है. इस कार को भारत में पूरी तरह से तैयार करके लाया गया है. गौरतलब है कि इस कार के सीबीयू मॉडल को पूरे इंडिया में बीएमडब्ल्यू की डीलरशिप्स पर अवेलेबल कराया गया है.

आठ सिलेंडरों से लैस एम5 सिडान

बीएमडब्ल्यू की एम5 सिडान एम ट्विन टर्बो आठ सिलेंडर वाले पेट्रोल इंजन से लैस है. इस पॉवरफुल इंजन की मदद से यह कार 0 से 4 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर की स्पीड पर पहुंच सकती है. इसके साथ ही यह कार सेवेन स्पीड एम डुअल क्लच ट्रांसमिशन क्रूज कंट्रोल से भी लैस है.

हाईएंड सेफ्टी फीचर्स से लैस एम5 सिडान

इसके अलावा इस कार में हाई-एंड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इन सेफ्टी फीचर्स में एयर बैग्स, एक्टिव एम डिफ्रैंशियल, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एम डायनेमिक मोड दिया गया है. इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है जो ब्रेक असिस्ट फीचर की मदद से काफी सिक्योर ड्राइविंग एक्सपिरियंस देता है. इसके साथ ही कार में एक्टिव प्रोटेक्शन, अटेंटिव असिस्टेंट और एक्टिव हेडरेस्ट्स दिए गए हैं.

Hindi News from Business News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk