- डीआईओएस ने 31 स्कूलों को जारी किया नोटिस

- दस मार्च तक सभी स्कूलों से मांगा गया जवाब

LUCKNOW : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम में ड्यूटी के लिए तैनात किए गए कक्ष निरीक्षकों को रिलीव न करने के आरोप में 31 स्कूलों को डीआईओएस ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि, इन स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड एग्जाम में लगी थी पर एक भी कक्ष निरीक्षक ड्यूटी करने नहीं पहुंचा। वहीं कुछ कक्ष निरीक्षकों ने परीक्षा के पहले ड्यूटी तो ज्वॉइन की पर एग्जाम शुरू होने के बाद वह ड्यूटी करने नहीं आए। इन सभी स्कूलों को नोटिस का जवाब देने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया गया है।

परीक्षा में डाला व्यवधान

नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड एग्जाम में ड्यूटी करना आवश्यक सेवा के तहत आता है। ऐसे में यह ड्यूटी न करना शासन की ओर से जारी निर्देशों का उल्लंघन है। साथ ही इन स्कूलों के शिक्षकों का ड्यूटी न करना शासन की नकल विहीन एग्जाम प्रणाली में अवरोध उत्पन्न करना है। डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि तय समय सीमा में जवाब न देने पर इन स्कूलों के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाही शुरू की जाएगी।

बाक्स

इन स्कूलों को भेजा नोटिस

1. सुरेश चंद्र द्विवेदी उ.मा। विद्यालय

2. एकेडी पब्लिक हाईस्कूल

3. विद्या पब्लिक स्कूल

4. कृषक शिक्षा निकेतन

5. आरएस हायर सेकेंडरी स्कूल

6. ग्रीन लान हाईस्कूल

7. अभिलाषा कैरियर कॉन्वेंट इंटर कॉलेज

8. जीएचएस कॉलेज

9. न्यू पब्लिक एकेडमी इंटर कॉलेज

10. रजत बीवीएम ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज

11. महामना मालवीय डीएम इंटर कॉलेज

12. रामकृष्ण विद्यावती इंटर कॉलेज

13. राम दयाल पब्लिक हाईस्कूल

14. हरिलाल यादव इंटर कॉलेज

15. जगन्नाथ प्रसाद राम उदित इंटर कॉलेज

16. विद्यास्थली कन्या हाईस्कूल

17. बल्दी प्रसाद विद्यालय

18. बुद्धा पब्लिक हाई स्कूल

19. श्री बालाजी एसएएन हा.से। स्कूल

20. जेपी पब्लिक स्कूल

21. नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज

22. एसएएस हा.से। स्कूल

23. वेल्दी फिशर चिल्ड्रेन हाईस्कूल

24. सेंट कोलंबस इंटर कॉलेज

25. चाचा नेहरू मेमोरियल हाईस्कूल

26. आजाद बाल विद्यालय इंटर कॉलेज

27. जेएस पब्लिक स्कूल

28. न्यू कॉन्वेंट हाईस्कूल

29. राम दयाल पब्लिक हाईस्कूल

30. आदर्श पब्लिक इंटर कॉलेज

31. ट्रिन्टी एकेडमी