PATNA : सूबे में मैट्रिक की परीक्षा एक मार्च से शुरू हो रही है। ऐसे में यदि स्टूडेंट्स अबतक अपने एडमिट कार्ड में कोई सुधार नहीं करवाया है तो जल्द ही करवा लें। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रवेश पत्र में सुधार के लिए सिर्फ आज तक का मौका दिया गया है। बोर्ड के अनुसार सोमवार की शाम तक ही प्रवेश पत्र में कोई सुधार हो पाएगा। शाम पांच बजे तक बोर्ड का पोर्टल खुला रहेगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का ऑनलाइन चालान जेनरेट नहीं हो पाया था, उनका भी चालान भी सोमवार तक ही जेनरेट होगा। किसी भी तरह की परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर डायल कर संदेह दूर कर सकते हैं।

तो कंट्रोल रूम में करें संपर्क

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा के बेहतर संचालन और निगरानी के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि कंट्रोल रूम रविवार को माध्यमिक प्रभाग में स्थापित किया गया है कंट्रोल रूम में कोई भी परीक्षा से संबंधित सुझाव व शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा फैक्स और ई-मेल से भी अपनी बात रख सकते हैं। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

फोन नंबर : 0612-2232092

फैक्स नंबर : 0612-2222575/2222576

ई मेल : coe.matricboard@gmail.com