ज्यादातर गवर्नमेंट कॉलेजों में टेंथ व ट्वेल्थ क्लास का कोर्स पूरा नहीं

इयर 2014-15 में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू हो जाएंगी

>kanpur@inext.co.in

KANPUR:

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पहली बार फरवरी में शुरू हो रहीं हों। जिसकी वजह से ज्यादातर स्टूडेंट्स बगैर कोर्स पूरा किए ही एग्जाम देंगे। गवर्नमेंट ने इयर ख्0क्ब्-क्भ् का जो एकेडमिक कैलेंडर जारी किया था वह भी पूरी तरह से धड़ाम हो जाएगा, हालांकि ज्यादातर सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में टेंथ व ट्वेल्थ का कोर्स पूरा हो गया है। इन कॉलेजों में कोर्स का रिवीजन स्टूडेंट्स से कराया जा रहा है, लेकिन गवर्नमेंट व ऐडेड कॉलेजों में अभी एक तिहाई कोर्स पूरा होना बाकी है। कॉलेज प्रिंसिपल भले ही दावा करें कि वह एक्स्ट्रा क्लास लगवाकर कोर्स पूरा करा देंगे। हलांकि हकीकत यह है कि टीचर व स्टूडेंट्स को टाइम ही नहीं मिलेगा। जैसे सर्दी का कहर शुरू होगा तब स्कूल कॉलेज एक से दो वीक के लिए बंद हो जाएंगे। न्यू इयर में प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू हो जाएंगे। एग्जाम की डेट सुनकर स्टूडेंट्स परेशान हो गए हैं।

एकेडमिक कैलेंडर में क्भ् अप्रैल

इयर ख्0क्ब्-क्भ् का गवर्नमेंट ने जो एकेडमिक कैलेंडर जारी किया था। उसमें टेंथ व ट्वेल्थ का कोर्स क्भ् अप्रैल तक पूरा किया जाना था, लेकिन बोर्ड ने एग्जाम शेड्यूल जो डिक्लेयर किया है। उसमें यूपी बोर्ड की परीक्षाएं क्9 फरवरी से कराई जाएंगी। सिटी के ज्यादातर कॉलेजों में अभी तक बोर्ड का कोर्स पूरा नहीं हुआ है। नाम न पब्लिश करने की शर्त पर जीजीआईसी चुन्नींगंज के एक टीचर ने बताया कि अभी काफी कोर्स पूरा होना है। जितना टाइम बचा है उसमें कोर्स पूरा हो पाना संभव नहीं है।

इन कॉलेजों में िरवीजन शुरू

सिटी के करीब दो दर्जन सेल्फ फाइनेंस कॉलेज ऐसे हैं जहां पर नवंबर के लास्ट में ट्वेल्थ का कोर्स पूरा हो जाएगा। टेंथ का कोर्स ज्यादातर कॉलेजों में पूरा हो गया है। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेनाझाबर, बीएनएसडी बालिका इंटर कॉलेज मेस्टन रोड, ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, आरपीएम यशोदा नगर, मोहन विद्या मंदिर, शिवा जी इंटर कॉलेज समेत दो दर्जन सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में कोर्स पूरा हो गया है। इन कॉलेजों में स्टूडेंट्स को रिवीजन कराया जा रहा है।

वर्जन

दूसरे बोर्ड की नकल तो की जा रही है लेकिन उससे पूरा सिस्टम गड़बड़ हो रहा है। एकेडमिक कैलेंडर में क्भ् अप्रैल तक कोर्स पूरा करना था। ऐसे में जो चेंज बोर्ड कर रहा है वह स्टूडेंट्स के लिए घातक है।

हरिश्चन्द्र दीक्षित, प्रिंसिपल बाल विद्यालय इंटर कॉलेज

'अभी कॉलेज में बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट्स का कोर्स पूरा नहीं हुआ है। सिक्स मंथली एग्जाम के बाद एक्स्ट्रा क्लास लगाकर कोर्स पूरा कराएंगे। बोर्ड एग्जाम जल्दी शुरू होने की वजह से दिक्कत हो रही है.'

राजीव कुमार यादव, प्रिंसिपल जीआईसी चुन्नीगंज

'कॉलेज में बोर्ड एग्जाम का सिलेबस स्टूडेंट्स को पूरा कराया जा चुका है। टेंथ में काफी पहले कोर्स पूरा हो गया था। ट्वेल्थ में भी करीब करीब पूरा हो चुका है। स्टूडेंट्स को रिवीजन कराया जा रहा है.'

डॉ। अंगद सिंह, प्रिंसिपल बीएनएसडी शिक्षा निकेतन

'टेंथ क्लास का कोर्स पूरा हो चुका है। ट्वेल्थ क्लास में केमेस्ट्री का एक चैप्टर बचा है। इसी माह के अंत तक वह पूरा कर लिया जाएगा। अब टेंथ व ट्वेल्थ का कोर्स रिवाइज कराया जा रहा है। सिक्स मंथली एग्जाम पूरे सिलेबस पर कराया जाएगा.'

राम मिलन सिंह, प्रिंसिपल ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर