नियम बदलने की मांग
IPL की शुरुआत में लगा था कि सभी टीमों को बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखने के लिए बराबर का मौका मिलेगा, मगर ऐसा नहीं हुआ. कुछ टीमों में खिलाड़ी कई वर्षों से बने हुए हैं और उनकी टीम उन्हें रिटेन करती रही है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को चाहकर भी दूसरी टीम, ज्यादा पैसे देकर भी नहीं ले सकती थी क्योंकि पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के नेतृत्व वाली BCCI ने खिलाड़ियों को बरकरार (रिटेन) करने का नियम बना दिया था. कथित तौर पर बीते दिनों आइपीएल टीम मालिकों, आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ल व बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर के बीच हुई बैठक में ज्यादातर आइपीएल टीम मालिकों ने सबको खिलाड़ी खरीदने का बराबर का हक देने और रिटेनिंग सिस्टम बंद करने की मांग की.

अभी 5 प्लेयर्स रिटेन करने का नियम

मौजूदा नियम जो वर्ष 2014 में बने थे, उसके मुताबिक हर टीम को पांच खिलाड़ी रिटेन करने का विकल्प है. जबकि छठे खिलाड़ी को, जो ऊंची बोली लगाई गई है उसे मैच करके यानी बराबरी की बोली लगाकर रिटेन किया जा सकता है. ज्यादातर IPL फ्रेंचाइजी की मांग है कि वर्ष 2017 में होने वाले IPL नीलामी में सभी खिलाड़ियों के नाम लाए जाएं. अब यदि IPL की नीलामी नियमों में बदलाव होता है तो बहुत से खिलाड़ी जो IPL की शुरुआत से एक ही टीम में बने हुए हैं, उन्हें नई टीम भी खरीद सकती है. इसमें धौनी, रैना, जडेजा, विराट, डी'विलियर्स, मलिंगा के अलावा हरभजन सिंह, शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ी आ जाएंगे, जो कई वर्षों से एक ही टीम में खेल रहे हैं.

कुछ टीमें नहीं चाहती हैं बदलाव
हालांकि कुछ टीम पुराने रिटेन सिस्टम को बदलने के पक्ष में नहीं लेकिन अधिकतर टीम चाहती है कि नए नियम से हर टीम के पास हर खिलाड़ी के लिए नीलाम करने का मौका होगा. सूत्रों के अनुसार अब ये मामला आइपीएल शासी निकाय में ले जाया जाएगा. जिसके बाद आइपीएल अपने सुझाव BCCI की कार्यकारी समिति को देगी. फिर इसके बाद BCCI इस पर विचार विमर्श करके नए नियम को अमलीजामा पहना सकती है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk