-राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने बोर्ड ऑफिस का किया इंस्पेक्शन, मेन गेट से लेकर कार्यालय के अंदर तक पैठ बनाए थे दलाल

-मार्कशीट व सर्टिफिकेट में त्रुटियां दूर कराने आने वाले छात्रों को दौड़ाए जाने पर लगाई लताड़

-अधिकारियों व कर्मचारियों को की ताकीद, भ्रष्टाचारियों को नहीं मिले एंट्री

VARANASI

छात्र-छात्राओं की लगातार मिल रही शिकायतों पर सोमवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय बोर्ड ऑफिस पहुंचे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर को देखते ही दलाल भाग खड़े हुए। मेन गेट से लेकर कार्यालय तक में दलाल डेरा जमाए हुए थे। मंत्री के पहुंचते ही अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक में हड़कंप मच गया। मंत्री ने क्षेत्रीय सचिव से लेकर अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों तक को ताकीद किया कि अब ऑफिस में भ्रष्टाचारियों की एंट्री नहीं होनी चाहिए। मार्कशीट व सर्टिफिकेट में नाम, माता-पिता के नाम की त्रुटियां दूर कराने आने वाले छात्रों को महीनों दौड़ाए जाने की कम्प्लेन पर खूब खरी-खोटी सुनाई। कहा, शिकायत प्रकोष्ठ में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के तौर पर दूर किया जाए। ताकि दूर दराज से आने वाले छात्रों और अभिभावकों को बार-बार एक काम के लिए दौड़ना न पड़े।

बत्ती गुल, फाइलों पर थी धूल

राज्यमंत्री ने बोर्ड ऑफिस के एक-एक डिपार्टमेंट को छान मारा। इंस्पेक्शन के दौरान बिजली नहीं होने की वजह पूछी तो पता चला कि बकाया बिल जमा नहीं है। वहीं फाइलों पर जमा धूल देखकर नाराजगी भी जताई। बाथरूम में बेतहाशा गंदगी देख भड़के, कहा, क्या ये है दफ्तर जहां पूर्वाचल के ख्म् जिलों के लोग आते हैं। तत्काल साफ कराएं, दोबारा आने पर ऐसी गंदगी मिली तो खैर नहीं है। इस दौरान उन्होंने परीक्षा संबंधी कार्यो को समय से पूरा करने की सख्त हिदायत दी। कहा कि किसी छात्र या अभिभावक की ओर से इस क्षेत्रीय कार्यालय को लेकर कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।