- 16 दिनों में पूरा हुआ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य

- परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर बोर्ड ने पूरी की तैयारी

DEHRADUN: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अब महज पांच दिन बाकी रह गए हैं। आगामी फ्0 मई को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम सुबह ग्यारह बजे शिक्षा विभाग के मुख्यालय पर खुलेगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

बोर्ड का कहना है कि राज्य में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों का असर परीक्षाओं पर भी पड़ा। लेकिन बावजूद इसके बोर्ड ने निर्धारित समय पर परीक्षा परिणाम सार्वजनिक करने की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। इस बार बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग के लिए फ्0 केंद्र बनाए थे, जिसमें छह हजार से अधिक शिक्षकों को उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के कार्यो पर लगाया गया था। कुछ शिक्षकों के कारणवश मूल्यांकन कार्य में शामिल न हो सकने के एवज में अतिरिक्त शिक्षकों की तैनाती की गई थी। बोर्ड के सचिव वीके सिमल्टी के मुताबिक क्म् दिनों तक चले उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद अब फ्0 मई को मुख्यालय पर निदेशक की मौजूदगी में परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा परिणाम को बोर्ड की वेबसाइट पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा।