ऐसी है जानकारी
अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि वो कौन-कौन से प्रोजेक्ट पर काम कर रहीं थीं। ये वो प्रोजेक्ट रहे होंगे जो अब हमेशा के लिए अधूरे ही रह जाएंगे। वहीं अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स में हयूस्टन परिवार की ओर से जारी वक्तव्यों में कहा गया है कि अंतत: वो अब सुकून से ईश्वर के पास है। इस वक्तव्य में आगे लिखा है कि इस कठिन घड़ी में उनका साथ देने वालों का वे फिर से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। उनके परिजनों ने कहा कि बीते कुछ महीनों में लोगों ने उन्हें जितना प्यार और सहारा दिया है उसके वे दिल से आभारी हैं।

मरणासन्न लोगों के बीच कराया गया था भर्ती
गौरतलब है कि क्रिस्टीना ब्राउन 31 जनवरी को जॉर्जिया के अटलांटा के अपने घर के बाथ-टब में औंधे मुंह बेहोशी की हालत में गिरी हुई मिलीं थी। इसके बाद आपात सहायता क्रू की मदद से उन्हें बचाया गया था। इसके बाद उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। क्रिस्टीना को उसके बाद ड्यूलुथ जॉर्जिया स्थित मरणासन्न लोगों के अस्पताल 'होस्पाइस' में भर्ती कराया गया था। यहां रविवार को आखिरकार उनकी मौत हो गई।

क्रिस्टीना की मां की भी मौत हुई थी ऐसे ही
सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो क्रिस्टीना ब्राउन की मौत ड्रग्स के ओवरडोज़ के कारण हुई। ये वैसा ही था, जैसा कि उनकी मां व्हिटनी ह्यूस्टन के साथ हुआ था। गौरतलब है कि 2012 फरवरी में व्हिटनी हयूस्टन की ग्रैमी अवार्ड समारोह की शाम को लॉस एंजेलिस के एक होटल के बाथ-टब में मौत हो गई थी। उनकी मौत भी ठीक ऐसे ही हुई थी। उस समय असामान्य मृ्त्यु की जांच करने वाले अधिकारियों ने व्हिट्नी की मौत का कारण ड्रग्स का ओवरडोज़ बताया था। इस ओवरडोज़ के बाद वह भी बाथ-टब में डूब गईं थीं। इसमें ड्रग्स के असर के कारण डैमेज हुआ उनका दिल भी एक कारण बना था।

22 साल की बॉबी क्रिस्‍टीना ने दम तोड़ा,क्रिमिनल इंवेस्‍टीगेशन जारी  

क्रिस्टीना की नानी ने बताया
अप्रैल में बॉबी की नानी सीसी ह्यूस्टन ने बताया था कि बॉबी का ब्रेन डेड हो चुका है। उस समय डॉक्टरों का ये कहना कि अब ताउम्र ये इसी तरह से रहेगी, इसने उन्हें काफी चौंका दिया था। उनका कहना है कि इस समय बॉबी की मौत उन सबके लिए भगवान के किसी चमत्कार से कम नहीं है। बॉबी के पिता और एक सिंगर बॉबी ब्राउन ने इस मौके पर दालास में अपने ऑडियंस से कहा कि इस समय उनको ऐसा लग रहा है कि जैसे बॉबी अब जाग गई है और वो उन्हें देख रही है। बॉबी ब्राउन और व्हिटनी हयूस्टन की शादी 1992 में हुई थी और उनको बेटी के रूप में बॉबी क्रिस्टीना 1993 में मिलीं। ये बच्ची अपने पिता और मां दोनों के काफी करीब थी। 2007 में बॉबी और व्हिटनी का तलाक हो गया। मां ब्हिटनी की मौत के समय क्रिस्टीना महज 18 साल की थी।

कहीं ये तो नहीं है कारण
चर्चा इस बात की भी है कि ब्राउन और गॉर्डन ने 2013 में अपनी इंगेजमेंट की घोषणा की थी। इसके लिए बॉबी ने अपने फेसबुक पेज पर इस गलतफहमी को भी साफ किया था कि गॉर्डन उनका गोद लिया हुआ भाई नहीं है। वहीं बॉबी ब्राउन बताते हैं कि बॉबी की मां को इस बात का अंदेशा था कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे हैं। इसके कुछ दिनों बाद ब्राउन ने ये लिखा कि वो अपने रिश्तों का फैसला खुद ले सकती हैं। इसमें किसी को दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए।  

क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन
वो गॉर्डन और ब्राउन का एक दोस्त था, जिन्होंने उसको उसके घर में बेहोशी की हालत में पाया। बताते हैं कि ब्राउन, गॉर्डन को अपना पति बताती थी। इसको लेकर उन्होंने एक बार एक फोटो भी ट्विट की थी, जिसमें उन्होंने अपने हाथ में शादी की अंगूठी भी पहनी हुई थी। इसके अलावा उनकी शादी को कोई कोर्ट रिकॉर्ड नहीं था। वहीं ब्राउन के परिवार वाले कहते हैं कि उनकी शादी कानूनी तौर पर मान्य नहीं थी। रोज़वेल पुलिस की प्रवक्ता ने बताया कि घटना की छानबीन के लिए पुलिस 23 जनवरी को उनके घर पर भी पहुंची थी, लेकिन न तो उनके परिवार वालों ने कुछ बताया और न ही वहां कोई सबूत मिला। गौरतलब है कि ब्राउन को बाथटब में पाने के बाद आधिकारिक तौर पर क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन की घोषणा कर दी गई थी। ब्राउन के एक फैमिली फ्रेंड ने पुलिस को बताया कि गॉर्डन से ब्राउन के सिने पर चोट का कारण पूछिए जाकर।

Hindi News from Hollywood News Desk

 

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk