KANPUR :

शहर में रविवार को तीन धोखाधड़ी के मामले सामने आए। जिसमें पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पहला मामला कोतवाली थाने का है। जहां पर गिलिस बाजार के गोपाल राय ने कोऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी गोपाल राय समेत तीन लोगों के रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीनों पर फर्जी स्कीम बताकर चेक लेकर एकाउन्ट से लाखों रुपए निकालने का आरोप है। दूसरा मामला कलक्टरगंज थाने का है। जहां पर बिरहाना रोड के हरीहर प्रसाद ने प्रदीप सक्सेना समेत दो पर मोबाइल पर हेराफेरी कर खाते से रुपए निकालने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीसरा मामला फजलगंज थाने का है। जहां पर केनरा बैंक के मैनेजर राम शंकर ने अभिनय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी कर एकाउन्ट से रुपए निकालने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीनों मामलों में पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।