डेप्युटी पीएम के घर हमला कर किया अपहरण

आतंकवादियों ने रविवार को एक हमले में इस घटना को अंजाम दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, कैमरून के सूचना मंत्री इस्सा त्चिरोमा बाकारी ने कहा कि इस्लामिक समूह ने नाइजीरियाई सीमा से सटे उत्तरी शहर कोलोफाटा में उपप्रधानमंत्री के आवास पर हमला किया और उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया. सैनिक सूत्रों ने बताया कि हमले में 10 लोग मारे गए हैं

धार्मिक नेता को भी किया किडनैप

मंत्री ने बताया कि एक दूसरी घटना में एक धार्मिक नेता सेइनि बोउकर का भी आतंकियों ने अपहरण कर लिया. बोउकर को वहां के लोकल लोग 'लामिडो' भी कहते हैं. वेस्ट अफ्रीका में नाइजीरिया, कैमरून का पड़ोसी देश है. यह देश कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी संगठन बोको हराम के आतंकवादियों के हमले का सामना कर रहा है. मिड अप्रैल में इस संगठन ने उत्तरी नाइजीरिया के चिबूक में 200 स्कूली छात्राओं का अपहरण कर लिया था और जून में आबुजा में बम ब्लास्ट हुआ जिसमें 21 लोग मारे गए थे. बोको हरम नॉर्थ नाइजीरिया, नॉर्थ कैमरून और नाइजर में एक्टिव टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन है.फ

International News inextlive from World News Desk