अक्षय कुमार
1991 में सौगंध फिल्म से अपने बॉलीवुड करीयर की शुरूआत करने वाले अक्षय कुमार के बच्चों से लेकर बड़े सभी फैंन है। इन्होने अपने सफर में काफी उतार-चढ़ाव देखे है। अब तक के बॉलीवुड के सफर में अक्षय ने कई तरह के रोल निभाए है जिनमें से कुछ दर्शक को बेहद पसंद आए तो कुछ में वो लोगों की उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए। बॉलीवुड में उनके अब तक के सफर की बात करे तो उनका सक्सेस रेशियो और हिट फिल्म का रेशियो काफी अच्छा है। उनका सक्सेस रेशियो 33.96% और हिट रेशियो 19.81% है जो एवरेज से कई ज्यादा बेहतर है। इसके साथ ही ये है बॉक्स ऑफिस पर इनकी फिल्मों का प्रदर्शन-
Total Films- 106
Disasters – 13
Flop – 37
Hits – 13
Super Hit – 6
Blockbusters – 2

अभिषेक बच्चन
अमिताभ बच्च्न और जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को एक्टिंग के कीड़े ने उस वक्त काटा जब ऐग्लो कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। यहां पर अध्ययन के दौरान ही उन्होनें फैसला ले लिया कि वो बॉलीवुड में एक बार तो अपनी किस्मत को जरूर आजमाएंगे। साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से उन्होनें अपने बॉलीवुड करीयर की शुरूआत की। युवा, बंटी और बबली, सरकार और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए उनको कई पुरस्कार भी दिए गए है। इनके पूरे फिल्मी सफर की बात करे तो अब तक वो अपने पिता जैसे कामयाब नहीं हो सके है लेकिन फिर भी उन्होनें कुछ मुकाम तो हासिल कर लिया है। अब तक उनकी फिल्मों का हिट रेशियो 15% रहा है। अभिषेक बच्चन की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कुछ इस तरह रहा है प्रदर्शन-
Total Films- 39
Disasters : 11
Flops : 11
Hits : 2
Super Hits : 2    
Blockbuster : 1

रितेश देशमुख
अपनी कॉमेडी से ही रितेश देशमुख ने सबके दिलों में जगह बनाई है। एक्टर होने के साथ-साथ रितेश निर्माता और वास्तुकार भी है। ये हिन्दी और मराठी दोनों ही फिल्मों में काम करते हैं। राजनितिज्ञ विलासराव देशमुख और वैशाली देशमुख के बेटे को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम से उन्होनें बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था। इनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। इनकी फिल्मों का हिट रेशियो 29.6% है और फ्लॉप रेशियो 48.1% है जो कि हिट के मुकाबले में काफी असामान्य है। ऐसा रहा फल्मों का प्रदर्शन-
Total films- 27
Flops/Below Averages- 13
Hits + Semi Hits- 8
Averages- 6

जैकलीन फर्नांडीज
श्रीलंका मूल की जैकलीन को मिस यूनिवर्स श्रीलंका की उपाधि मिली हुई है। वो मॉडलिंग के एक प्रोजेक्ट के लिए भारत में आई हुई थी जहां पर उनको सुजॉय घोष की फिल्म अलादिन में काम करने का अवसर मिल गया। इस फिल्म में इनकी एक्टिंग पर लोगों का कहना था कि वो अच्छा अभिनय नहीं कर पाती है। लेकिन फिर भी अपनी खूबसूरती और मेहनत के बदौलत उनको फिल्मों में काम करने के ऑफर मिलने लगे। हाल ही में हाउसफुल 3 में काम करने वाली जैक्लीन ने सलमान जैसे कई बड़ो एक्टरों के संग काम किया है। उनके फिल्मी सफर का कुछ ऐसा है हाल-
Flops/Disasters – 3
Blockbusters – 2
Average/Semi-Hits – 2
Super-Hits – 1

नरगिस फाखरी
बॉलीवुड में नरगिस फाखरी ने रनबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार से अपने बॉलीवुड के सफर की शुरूआत की थी। उन्होनें अब तक 9 फिल्में ही की है जिसमें इनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई है। उनको कुछ फिल्मों के लिए पुरस्कार भी मिल चुके है। बता दें कि नरगिस अमेरीकी मॉडल हैं। नरगिस ने सलमान की फिल्म किक में एक आइटम नंबर भी किया है। फिलहाल उनके फिल्मी करीयर को लेकर कुछ खास चर्चा नहीं हो रही है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk