अक्षय कुमार
अक्ष्ाय भी आज के उन अभिनेताओं में से एक हैं जो करोड़ों की संपत्ति पर राज कर रहे हैं. एक समय ऐसा भी था जब यह महीने में सिर्फ 1500 रुपये ही कमा पाते थे. उस समय अक्षय काम करते थे बैंगकॉक में शेफ और वेटर के रूप में, लेकिन वो दिन है और आज का दिन, जब अक्की बाबा पीछे पलट कर भी नहीं देखना चाहते.

रोहित शेट्टी

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक की जिंदगी में वो भी कोई दिन थे, जब इंक पेन उनके नाम की चेक पर जीरो की संख्या को और अंकों के आगे लगने ही नहीं देता था. उनको पगार के नाम पर मिलते थे सिर्फ और सिर्फ 35 रुपये. उस समय रोहित काम कर रहे थे निर्देशक कुक्कू कोहली के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में. ये बात भी कोई बहुत ज्यादा पुरानी नहीं है. कूक्कू उन दिनों एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस मधू स्टारर फिल्म 'फूल और कांटे' बना रहे थे. इसी फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर थे रोहित शेट्टी.

क्लिक करें इसे भी : तस्वीरों में देखें, वो B-Town सेलेब्स, जिनकी शुरुआती सैलेरी थी महज 100 रुपये के आसपास

शाहरुख खान
आज शाहरुख चाहें तो सिर्फ सेट पर पांव रखने के करोड़ों रुपये मांग लें. वो इन्हें मिल भी जाएंगे, लेकिन शाहरुख बॉलीवुड के किंग ऐसे ही नहीं बन गए. इसके लिए इन्होंने भी जी-तोड़ मेहनत की. इसके अलावा भी ज्यादातर लोग ये जानते हैं कि शाहरुख खान ने अपने कॅरियर की शुरुआत छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'फौजी' से की, लेकिन नहीं. इससे पहले भी उन्होंने नींव रखी थी अपने कॅरियर की और वो थी बतौर टिकट सेल्समैन. शाहरुख ने बताया कि वे फिल्म थिएटर में बतौर टिकट सेल्समैन काम किया करते थे. इसके लिए इन्हें 50 रुपये मिलते थे.  

धर्मेंद्र
इसी क्रम में दूसरा नाम है धर्म पाजी का. दरअसल धर्मेंद्र को खुद इस बात का खुलासा करते हुए जरा भी शर्म का अहसास नहीं हुआ कि अपनी जीविका की शुरुआत इन्होंने महज 51 रुपये से की थी. वो भी सिर्फ एक महीने की नहीं, बल्कि पूरी एक फिल्म की. इन्हें ये 51 रुपये मिले थे अपनी पहली फिल्म 'दिल भी तेरा, हम भी तेरे' में काम करने पर. इतने नीचे से शुरुआत करने के बाद आज धर्मेंद्र शोहरत की उन ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं, जहां पहुंचने के लोग अक्सर सिर्फ ख्वाब ही देखते रह जाते हैं.

जानिए,b-town सेलेब्‍स की शुरुआती सैलेरी,जो थी महज 100 रुपये के आसपास

अमिताभ बच्चन  
बॉलीवुड के बिग-बी के बारे में इस बात का विश्वास करना जरा मुश्किल होगा, लेकिन ये सच है. 80 के दशक की ओर मुड़कर देखें तो एक्टिंग के नाम पर एक बेहतरीन टैलेंट कोलकाता में छिपा बैठा था. इनको आज लोग मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के नाम से जानते हैं. उस समय अमिताभ बच्चन कोलकाता की एक शिपिंग फर्म में काम किया करते थे. यहां उनको मासिक आय मिलती थी महज 500 रुपये. इन्हीं 500 रुपये की बदौलत वह मुंबई पहुंचे और इन्हीं पर गुजारा अपना स्ट्रगल पीरियड.
    
रितिक रोशन
आज करोड़ों में बात करने वाले एक्टर्स में शामिल हैं रितिक रोशन भी, लेकिन इनकी भी पहली सैलरी थी सिर्फ 100 रुपये. ये 100 रुपये इन्हें मिले थे फिल्म 'आशा' में बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम करने के लिए. हालांकि वो बात और थी कि रितिक उस समय छोटे ही थे और उनके सिर पर हाथ था अपने पिता एक्टर राकेश रोशन का. इनसे इन्हें जो भी कुछ चाहिए होता था, वह तुरंत मिल जाता था. पैसों की इनके पास कभी कोई कमी नहीं रही. ऐसे में अपनी पगार के रूप में मिलने वाले पैसों को ये खिलौनों वाली कार खरीदने में खर्च करते थे.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk