बॉलीवुड ने कहा वैरी वेल आप

आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनावों में रिकॉर्डतोड़ जीत पर बॉलीवुड कलाकारों ने आप को बधाई देना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड से सबसे पहले विशाल डडलानी ने कहा ‘जय हिंद.. दिल्ली जाने के लिए उड़ान में सवार हो रहा हूं.. मैं वहां जितने लोगों से मिला उन सबका धन्यवाद करता हूं.. क्या सुबह है..’ इसके साथ ही बॉलीवुड निर्देशक अभिनव सिन्हा ने दिल्ली में आप समर्थकों के साथ जश्न मनाते हुए कहा ‘आखिरकार...मैं वहां हूं जहां जश्न मनाया जा रहा है. गौरवान्वित..’ इसके साथ ही प्रितीश नंदी ने कहा, ‘आप की जीत भारत के चुनावी इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक है.’

शेखर कपूर ने कहा नो गड़बड़ प्लीज

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर-एक्टर शेखर कपूर ने कहा , ‘भारत के युवा मतदाताओं ने देश को एक स्पष्ट संदेश दिया है. गड़बड़ करोगे तो बच नहीं पाओगे. यह हमारा देश है. हमारा भविष्य है. यह स्वीकार करने का वक्त है कि भारत के युवा मतदाता व्यक्तिगत तौर पर बहुत ज्यादा विवेकी हैं जो स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर स्पष्टता से सोचते है.’ उन्होंने कहा,  'प्रिय अरविंद केजरीवाल अब आप के लिए यह साबित करने का वक्त है कि मतदाताओं ने जो अपार विश्वास आपके कंधों पर रखा है आप उसके लायक हैं.’

फरहान अख्तर बोले 'पहले आप'

फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘दिल्ली के लोगों ने इनायत से कहा ‘पहले आप’. अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम को बधाई. लोगों की आशाओं और भरोसे पर खरा उतरने का वक्त है.’ इसके साथ ही सत्या जैसी मॉर्डन क्लासिक मूवी बनाने वाले डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने कहा हर कोई जो यह सोचता था कि आप एक मजाक है अब उन्हें एहसास हो गया है कि मजाक उनपर बन रहा है. कहानी का सबक यह है कि मजाक से मजाक मत करना नहीं तो मजाक आपका मजाक बना देगा.’. इसके साथ ही दिया मिर्जा ने कहा, ‘मेरे मित्र विशाल डडलानी आज आपने और दिल्ली के लोगों ने मेरे लिए यह साबित कर दिया कि आस्था और वास्ताविकता साथ साथ चल सकती हैं.’ टीवी शो होस्ट रघु राम ने कहा, लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी ने लोगों का भरोसा वापिस हासिल किया. हम जानते थे कि हमें क्या करना था. हम जानते थे कि लोकसभा चुनाव के बाद, हमें दिल्ली के लोगों में फिर से विश्वास स्थापित करना था. हम इसके प्रति जागरूक थे और इसको करने पर ध्यान केंद्रित किए हुए थे.' वहीं रितेश देशमुख ने आप को बधाई दी है और बॉलीवुड डायरेक्टर रितेश बत्रा ने कहा, ‘एक सुर में बोली दिल्ली.. वाह...’

Hindi News from India News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk