ब्योमकेश खलनायक की इज्जत करता
फिल्मकार दिबाकर बनर्जी का कहना है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी बनायी है. ब्योमकेश का किरदार बेहद साधारण है और यह काफी चुनौतिपूर्ण है. वह कहते हैं कि इस फिल्म में खलनायक एक ऐसा किरदार है, जो ब्योमकेश की टक्कर का ही है. ब्योमकेश खलनायक की इज्जत करता है, क्योंकि उसे मालूम है कि वह बहुत खतरनाक है. वह कहते हैं कि इस फिल्म में दर्शकों को एक महान खलनायक देखने को मिलेगा. बॉलीवुड के बड़े खलनायकों में उसकी गिनती होगी. वह कहते हैं कि मैं इस फिल्म में उस अभिनेता की अदाकारी से संतुष्ट हूं. सबसे खास बात तो यह है कि डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी में खलनायक की भूमिका कौन निभा रहा है, फिलहाल यह एक राज बना हुआ है. दिबाकर ने अभी तक उसके नाम का खुलासा नहीं किया है. यह फिल्म 3 अप्रैल को प्रदर्शित होगी.

सुशांत पूरे बंगाली लुक में नजर आयेंगे
फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी उपन्यासकार शरदिंदू बंदोपाध्याय की किताब पर आधारित है. फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं. इस फिल्म में ब्योमकेश बक्शी का किरदार निभा रहे सुशांत को एक नये रूप में दिखाया गया है. सुशांत ने 140 के दशक का चरित्र निभाया है. इस फिल्म बंगाली अदांज काफी बारीकी से दिखाया गया है. फिल्म में बंग्ला खाना, उनकी आदतें, रहन सहन,पहनावा  सबकुछ बंगाली अंदाज में है. फिल्म में सुशांत पूरे बंगाली लुक में नजर आने वाले हैं. बंगाली धोती, कुर्ता पहने ब्योमकेश फिल्म में संजीदा किरदार में दिखेंगे. ट्राम का सफर करते और रिक्शा खींचते भी सुशांत फिल्म में दिखेंगे. सूत्रों की मानें तो पहले खलनायक की भूमिका निभाने का प्रस्ताव आमिर खान को दिया जा रहा था, लेकिन उसी समय उन्होंने धूम-3 साइन की थी, इसलिए उन्होंने यह फिल्म नहीं की.





ब्योमकेश खलनायक की इज्जत करता
फिल्मकार दिबाकर बनर्जी का कहना है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी बनायी है. ब्योमकेश का किरदार बेहद साधारण है और यह काफी चुनौतिपूर्ण है. वह कहते हैं कि इस फिल्म में खलनायक एक ऐसा किरदार है, जो ब्योमकेश की टक्कर का ही है. ब्योमकेश खलनायक की इज्जत करता है, क्योंकि उसे मालूम है कि वह बहुत खतरनाक है. वह कहते हैं कि इस फिल्म में दर्शकों को एक महान खलनायक देखने को मिलेगा. बॉलीवुड के बड़े खलनायकों में उसकी गिनती होगी. वह कहते हैं कि मैं इस फिल्म में उस अभिनेता की अदाकारी से संतुष्ट हूं. सबसे खास बात तो यह है कि डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी में खलनायक की भूमिका कौन निभा रहा है, फिलहाल यह एक राज बना हुआ है. दिबाकर ने अभी तक उसके नाम का खुलासा नहीं किया है. यह फिल्म 3 अप्रैल को प्रदर्शित होगी.

 

सुशांत पूरे बंगाली लुक में नजर आयेंगे
फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी उपन्यासकार शरदिंदू बंदोपाध्याय की किताब पर आधारित है. फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं. इस फिल्म में ब्योमकेश बक्शी का किरदार निभा रहे सुशांत को एक नये रूप में दिखाया गया है. सुशांत ने 140 के दशक का चरित्र निभाया है. इस फिल्म बंगाली अदांज काफी बारीकी से दिखाया गया है. फिल्म में बंग्ला खाना, उनकी आदतें, रहन सहन,पहनावा  सबकुछ बंगाली अंदाज में है. फिल्म में सुशांत पूरे बंगाली लुक में नजर आने वाले हैं. बंगाली धोती, कुर्ता पहने ब्योमकेश फिल्म में संजीदा किरदार में दिखेंगे. ट्राम का सफर करते और रिक्शा खींचते भी सुशांत फिल्म में दिखेंगे. सूत्रों की मानें तो पहले खलनायक की भूमिका निभाने का प्रस्ताव आमिर खान को दिया जा रहा था, लेकिन उसी समय उन्होंने धूम-3 साइन की थी, इसलिए उन्होंने यह फिल्म नहीं की.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

 

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk