'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स':

बॉलीवुड में 'शादी के बाद प्यार'वाले टॉपिक पर हालांकि कुछ लिमिटेड ही फिल्में बनी हैं. जिनमें एक है आज रिलीज हो रही फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स'. इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रणावत और अभिनेता आर माधवन की मैरिज लाइफ हुए डिफरेंस को दिखाया गया है. शादी के बाद वे दोनो अलग अलग रास्ते पर चलते हैं. इसके बाद इस कपल के लाइफ के अप्स एंड डाउन को काफी बारीकी से दिखाया गया है. अभिनेत्री कंगना रणावत और अभिनेता आर माधवन को फिल्म की कहानी पर पूरा भरोसा है कि यह दर्शकों को जरूर पसंद आएगी.

दम लगाके हईशा:

इसी साल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दम लगाके हईशा में प्रेम यानि की आयुष्मान खुराना एक आम लड़के की तरह अपनी लाइफ के सपने देखता है, लेकिन उसके सपने तब चूर हो जाते हैं जब उसकी शादी  एक पढ़ी लिखी लड़की संध्या यानि की भूमि पांडेकर से करा दी जाती है. संध्या काफी ओवर वेट होते हुए देखने में भी कुछ खास नहीं होती है. जिससे शादी के बाद प्रेम संध्या को प्यार नहीं करता है. वह उससे दूर भागता है और दूसरी औरतों के आस पास मंडराने की कोशिश करता है. हालांकि शादी के करीब 6 महीने बाद प्रेम और संध्या एक दूसरे को समझने लगते हैं और फिर सच्चा प्यार करने लगते हैं.

रब ने बना दी जोड़ी:

फिल्म रब ने बना दी जोड़ी 2008 की हिट फिल्मों में एक रही है. इस फिल्म में तानी यानि की अनुष्का शर्मा की शादी एक गर्वमेंट आफीसर सुरिंदर साहनी यानि की शाहरुख खान से हो जाती है. उस समय तानी सुरिंदर साहनी के लुक व उसकी स्टाइल से खुश नहीं थी लेकिन पिता की आखिरी इच्छा के चलते तानी ने उनके स्टूडेंट सुरिंदर से शादी कर ली थी. ऐसे में जब सुरिंदर को उसकी पत्नी यानि की तानी की परेशानी के बारे में पता चलता है तो वह खुद को बदलने का निर्णय करता है. उसके बार वह एक नए अंदाज में तानी के सामने आता है. तब तानी उसे प्यार करने लगती है. जिसके बाद इस फिल्म में उनके प्यार और रोमांस की कहानी को बड़े ही खूबसूरत ढंग से दिखाया गया.

यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें किन और फिल्मों में हुआ 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की तरह 'शादी के बाद प्यार और रोमांस'...

नमस्ते लदंन:

2007 में बनी फिल्म नमस्ते लंदन भी इसी कहानी की सीरीज में है. फिल्म जसमीत यानि की कैटरीना कैफ विदेश में रहने के बाद जब अपने परिवार के साथ एक टूर में भारत आती हैं तो उसकी लाइफ बदल जाती है. उसका परिवार उसे कम पढ़े अर्जुन यानि की अक्षय कुमार से शादी के लिए मजबूर करता है. अर्जुन भी जसमीत को प्यार करता है, लेकिन जसमीत मना कर वापस लौट जाती है. वह वहां पर यूके के चार्ली से शादी कर लेती है जो काफी पढ़ा लिखा और हैंडसम होता है, लेकिन वहां पर उसे चार्ली के परिवार की ओर से नस्लभेदी होने का दर्द झेलना पड़ता है. इसके बाद जसमीत को अर्जुन के प्यार का अहसास होता है और वह इंडिया वापस आकर उसके साथ एक नई जिंदगी शुरू करती है.

धड़कन:

2000 में आई फिल्म धड़कन आज भी लोगों के जुबान में रटी है. हो भी क्यों न उसकी कहानी है ही इतनी अच्छी. इस फिल्म में एक रईस घर की बेटी अंजली यानि कि शिल्पा शेट्टी देव यानि की सुनील शेट्टी से बेंइतहा मोहब्बत करती है. देव एक साधारण आदमी होता है. ऐसे मे अंजली के पैरेंट्स जबरदस्ती उसकी शादी एक बडे बिजनेस मैन राम यानि की अक्षय कुमार से कर देते हैं. शादी के बाद राम और अंजली के बीच अंजली का प्यार का चट्टान की तरह होता है. जो बाद में राम धीरे धीरे अपनी समझदारी के बल पर खत्म करता है. इसके बाद राम और अंजली की लाइफ धीरे धीरे पटरी पर आती है और अंजली भी राम को प्यार को करने लगती है.

हम दिल दे चुके सनम:

सलमान और ऐश्वर्या के प्यार की कहानी पर्दे पर भी काफी पसंद की गई. 1999 में रिलीज फिल्म हम दिल दे चुके सनम में  नंदिनी यानि की ऐश्वर्या राय बच्चन को अपने संगीतकार पिता के शिष्य समीर यानि की सलमान से प्यार हो जाता है. नंदिनी का परिवार रुढिवादिता में जकड़ा होता है और उसके प्यार को नहीं मानते हैं.जिससे नंदिनी की शादी के पहले ही उसके पिता समीर से गुरू दक्षिणा में अपनी बेटी नंदिनी को मांग लेते हैं समीर को उससे हमेशा के लिए दूर होने को कहते हैं. जिससे समीर घर छोड कर चला जाता है. इसके बाद नंदिनी की शादी वकील वनराज यानि की अजय देवगन से करा दी जाती है. शादी के बाद नंदिनी और वनराज की लाइफ काफी समय बाद एक टूर के दौरान पटरी पर आती है और वे दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगते हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk