बॉलीवुड सितारे राजकुमार राव, कृति खरबंदा, विनोद बच्चन व अनुभा सिन्हा दर्शकों से होंगे रूबरू

ALLAHABAD: उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र का राष्ट्रीय शिल्प मेला कई मायने में खास होता जा रहा है। जहां इस बार का मेला पूरी तरह से डिजिटल किया गया है। वहीं बॉलीवुड का आकर्षण शिल्प मेला में चार चांद लगाने जा रहा है। तनु वेड्स मनु जैसी फिल्म बनाने वाले प्रख्यात निर्देशक विनोद बच्चन न केवल शिल्प हाट के मुक्ताकाशी मंच पर अपने करियर के अनुभवों को साझा करेंगे बल्कि एक्टर राजकुमार राव व एक्ट्रेस कृति खरबंदा सहित प्रख्यात निर्माता अनुभा सिन्हा और कहानी लेखक कमल पांडेय दर्शकों से रूबरू होंगे।

निमंत्रण को कलाकारों ने स्वीकारा

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के परिसर में निर्देशक विनोद बच्चन व निर्माता अनुभा सिन्हा फिल्म की शूटिंग के लिए आए हैं। शूटिंग 15 दिनों तक चलेगी। यही वजह है कि केन्द्र के निदेशक गौरव कृष्ण बंसल ने शिल्प हाट में दर्शकों के साथ रूबरू होने का निमंत्रण यूनिट को दिया। इसे कलाकारों ने स्वीकार कर लिया है।

26 मार्च को होगा आयोजन

शिल्प हाट में चल रहे दस दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेला का समापन समारोह 26 मार्च को होना है। उसी दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पहले आधा घंटे का स्पेशल आयोजन किया जाएगा। जिसमें बॉलीवुड के सितारों के साथ सवाल जवाब का आयोजन होगा।