90 के पीरियड से बढ़ा धमकियों का ट्रेंड  
मुंबई पुलिस की मानें तो 90 के पीरियड से अंडरवर्ल्ड एक्टीविटी में और भी ज्यादा तेजी आई है. वहीं दबे शब्दों में कहीं यह भी सुनने में आ जाता है कि धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री पर माफिया की पकड़ ढीली होती जा रही है, लेकिन हाल ही में बॉलीवुड के ए-लिस्ट में शामिल लोगों को मिल रहे धमकी भरे कॉल्स के ग्राफ पर नजर डालें तो मालूम पड़ता है कि अंडरवर्ल्ड इंडस्ट्री में अपना पांव और भी पसारता जा रहा है.

क्या हुआ था महेश भट्ट के साथ
15 नवंबर को पुलिस ने 7 लोगों को महेश भट्ट पर हमला करने की प्लानिंग करने के आरोप में खार से गिरफ्तार किया. उनके पास से तीन पिस्तौल और 15 गोलियां बरामद की गईं. पुलिसिया पूछताछ में मालूम पड़ा कि एक कुख्यात गैंगस्टर ने उन्हें महेश भट्ट पर हमला करने के लिए भेजा था.

जब शाहरुख को मिली धमकी
हैप्पी न्यू ईयर के रिलीज होने से पहले शाहरुख खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी. एक रिपोर्ट के अनुसार एक साइट पर उनको गैंगस्टर रवि पुजारी की ओर से धमकी मिली थी कि 'अब अगला टार्गेट SRK हैं.'. उसके कुछ ही दिनों बाद शाहरुख को अंडरवर्ल्ड की ओर से और भी धमकियां मिलने लगीं. उनके साथ-साथ धमकियां मिलने में उनके साथ उनके को-स्टार बोमन इरानी और सोनू सूद का नाम भी जुड़ गया.

अक्षय कुमार, सोनू निगम समेत कई स्टार्स हैं कतार में
अक्टूबर 2013 में अक्षय कुमार को भी खुद को रवि पुजारी कहने वाले एक आदमी की ओर से फोन पर हत्या की धमकी मिली. अक्षय को धमकी मिलने के बीस दिन पहले ही सिंगर सोनू निगम को भी अंडरवर्ल्ड छोटा शकील की ओर से धमकी मिली. 2013 में ही प्रॉड्यूसर बोनी कपूर को भी एक अनजाने फोन कॉल के जरिए हत्या की धमकी मिली. इसका शक भी डॉन रवि पुजारी पर ही गया.

करन जौहर को मिली धमकी
फिल्म मेकर करन जौहर को भी पिछले साल सितंबर में फोन पर एक अनजान नंबर से आए मैसेज के जरिए जबरन वसूली के लिए धमकी मिली. उस समय उनको भी गार्ड की सुरक्षा प्रदान की गई थी. पिछले साल जुलाई में राम गोपाल वर्मा को भी गैंगस्टर्स की तरफ से धमकी भरे कॉल्स मिले. वहीं अप्रैल 2010 में एजाज लकड़वाला गैंग के कुछ लोग जबरन साजिद नाड्यावाला को धमकी देने के लिए उनके ऑफिस में घुस आए थे. इस घटना के बाद उन्हें भी पुलिस सिक्योरिटी दी गई.

राजीव राय को छोड़ना पड़ा था देश
त्रीदेव, मोहरा और गुप्त जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी बनाने वाले फिल्म मेकर राजीव राय को 1997 में हत्या की धमकी मिलने के बाद कुछ समय के लिए देश भी छोड़ना पड़ा था. लंबे समय तक वो UK में रहे. उसी साल अगस्त में गुलशन कुमार को भी गैंगस्टर अबु सलेम की ओर से 10 करोड़ रुपये देने की धमकी मिली थी. रकम देने से इंकार करने पर उन्हें अंधेरी में एक शिव मंदिर के पास मार दिया गया.

राकेश रोशन पर हुआ था हमला
जनवरी 2000 में राकेश रोशन पर उनके सांताक्रूज ऑफिस के पास हमला किया गया. उस समय उनके ड्राइवर ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाकर बचाया. राकेश रोशन को इसके बाद 2004 में भी धमकी भरे कॉल मिले थे. फिल्म मेकर और हीरा व्यवसायी भरत शाह को 2001 में अंडरवर्ल्ड से जुड़ा होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk