-एनएसजी कमांडो की टीम ने बमों को नदी में कराया ब्लास्ट

-बोधगया में धमाके के साथ बम डिफ्यूज, दो किमी तक गूंजी आवाज

द्दन्ङ्घन्/क्कन्ञ्जहृन्: बोधगया में शुक्रवार को बरामद एक्सप्लोसिव को एनएसजी के कमांडों ने रविवार को डिफ्यूज किया। डिफ्यूज करने के दौरान धमाके की आवाज की गूंज दो किलोमीटर तक सुनाई दी। धमाके आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा। धमाके से आसपास के लोग डर गए। लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज से सभी अंदर हिल गए। उन्होंने बताया कि ऐसा लगा मानो मकान गिर जाएंगे।

खाली कराया गया एरिया

सावधानी के तौर जहां बम को डिफ्यूज किया जाना था वहां के तीन सौ मीटर तक के इलाके को खाली करा लिया गया था। एनएसजी कमांडों ने दोपहर तीन बजे से बमों को डिफ्यूज करने का काम शुरू किया। ब्लास्ट के बाद एनआइए की टीम ने प्लास्टिक के थैले में बम के अवशेष इकट्ठे किए। एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि बरामद बम को डिफ्यूज कर दिया गया है। विभिन्न एजेंसियों के विशेषज्ञों की राय के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

निरंजना नदी किनारे डिफ्यूज

बम को निरंजना नदी के किनारे डिफ्यूज किया गया। इस दौरान नदी के बगल से गुजर रही सड़कों को बंद रखा गया। जहां बम डिफ्यूज किया जाना था, उसके दोनों ओर अमवा ठोकर और डहरियाबिगहा के पास पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी।