- धमाकों की आवाज से दहल उठा गांव

KAUSHAMBI (29 MARCH, JNN) :

सैनी कोतवाली का कनपुरवा गांव शनिवार रात बम के धमाकों से दहल उठा। मुकदमा हारने से नाराज विपक्षी ने एक घर में एक दर्जन देशी बम फोड़े, साथ ही आग लगा दी। बम की चपेट में आने से महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दो बीघा जमीन को लेकर चल रहा विवाद

गांव के दशरथ लाल पुत्र महंतलाल का गांव के ही ओम प्रकाश पुत्र गया प्रसाद आदि से दो बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दशरथ लाल ने रेवन्यू कोर्ट में वाद दाखिल कर रखा था। हाल ही में रेवन्यू कोर्ट ने उसके पक्ष में फैसला सुना दिया। जिससे ओम प्रकाश आक्रोशित हो गया और रात करीब क्क् बजे ओमप्रकाश, राजेंद्र, ननका, भुईयादीन, रामकुमार ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने घर की छत से दशरथलाल के घर पर देशी बम फेंकना शुरू कर दिया। जिसकी चपेट में आने से दशरथ के बेटे अशोक, पंचू और विमला पत्‍‌नी रोशनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने लाठी, डंडे से पीटाई करने के बाद घर में आग लगा दी। गांव में चीख-पुकार मच गई। इसके बाद सूचना सैनी कोतवाली पुलिस को दी गई। कई थानों की फोर्स के साथ सैनी एसओ श्रीप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।