आगरा। स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी से ठीक पहले रविवार को राजधानी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना से हड़कंप मच गया। आगरा कैंट स्टेशन पहुंची हजरत निजामुद्दीन-बेंगलुरू राजधानी को सुरक्षा एजेंसियों ने खंगाल डाला। बीडीएस, जीआरपी, आरपीएफ के साथ लोकल पुलिस फोर्स ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। इस दौरान स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 को पूरी तरह से खाली करा लिया गया।

दिल्ली कंट्रोल रूम से मिली सूचना

22692 बेंगलुरू राजधानी करीब निर्धारित समय से हजरत निजामुद्दीन से रवाना हुई। ट्रेन आगरा मंडल की सीमा में ही थी। तभी करीब पौने 11 बजे आगरा के जीआरपी कंट्रोल रूम को ट्रेन को बम से उड़ाने की सूचना मिली। कुछ मिनट में ही ट्रेन स्टेशन पर आने वाली थी। ट्रेन का यहां पहुंचने का समय 10:49 है। इससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने प्लेटफॉर्म पर मोर्चा संभाल लिया। आरपीएफ, जीआरपी, डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंच गए। प्लेटफॉर्म नंबर एक को खाली करा लिया गया। ट्रेन के पहुंचते ही तलाशी शुरू कर दी। देर रात तक करीब एक घंटे तक ट्रेन में तलाशी अभियान जारी रहा। आगरा में जीआरपी कंट्रोल रूम को सूचना दिल्ली स्थित कंट्रोल रूम से मिली। फोन करने वाले ने बताया कि कुछ युवक दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन को बम से उड़ाने की बातचीत कर रहे थे।